4 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में भगदड़ मच गई थी। ये भगदड़ हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अल्लू ने वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें इस घटना की अगली सुबह महिला फैन की मौत के बारे में पता चला था। इस दुर्घटना से हमारी टीम बहुत ही दुखी है। अब तेलंगाना के एसीपी रमेश राव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि अल्लू की टीम को महिला फैन की मौत के बारे में पहले ही बता दिया गया था।
तेलंगाना डीजीपी जितेंद्र ने कहा कि फिल्म सेलिब्रिटीज को लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें उसके हिसाब से काम करना चाहिए। भगदड़ मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है लेकिन आपको एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। वह फिल्मों में हीरो हैं लेकिन ग्राउंड पर उन्हें समाज की समस्याओं को समझना चाहिए। फिल्म प्रमोशन लोगों की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी नहीं है। हमें समझना चाहिए कि इस तरह की घटना लोगों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है।
फैन की मौत के बारे में पहले से जानते थे अल्लू
एसीपी रमेश राव ने मीडिया को बताया कि अर्जुन को पुलिस ने भगदड़ की जानकारी दी थी जब वह संध्या थिएटर में फिल्म देख रहे थे। सबसे पहले उनके मैनेजर संतोष को महिला की मौत के बारे में बताया गया था। उन्होंने कहा कि स्थिति बाहर होती जा रही है। लेकिन संतोष ने उन्हें एक्टर से मिलने नहीं दिया और ना ही उन्हें बताया। एसीपी रमेश ने बताया, वह बार- बार जोर दे रहे थे कि अर्जुन को इसके बारे में जानकारी दे लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी। एसीपी ने उन्हें पर्सनल में कहा , 'आप सेलिब्रिटी हैं हमारे ऑफिसर ने आपके लिए रास्ता खाली किया है। आप निकल जाओ। लेकिन वो जिद्द कर रहे थे कि फिल्म देखने के बाद ही जाएंगे। जब डीजीपी आए और कहा कि 10 मिनट में निकल जाएं तब वह वहां से हटे थे।
भगदड़ मामले में हुई थी अल्लू की गिरफ्तारी
भगदड़ में महिला की मौत के बाद परिवार ने अल्लू और उनकी टीम के खिलाफ केस किया था। इस मामले में उन्हें एक दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।