तेलुगु इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्पना ने अपने घर पर देर रात नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस को कल्पना अपने घर में बेहोशी की हालत में मिली थीं जिसके बाद उन्हें तुंरत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कल्पना का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत अभी ठीक है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। कल्पना ने ऐसा करने की कोशिश क्यों की। इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। सिंगर जिस जिडेंट्स एसोसिएशन में रहती हैं वहां से पुलिस को कॉल आया था। पुलिस ने कल्पना के घर का दरवाजा तोड़कर एंट्री ली थी और वह उन्हें बेहोशी के हालत में मिली थीं।
ये भी पढ़ें- बिग बी का बेटे अभिषेक को ट्रोल करने वाले को जवाब, बताया अद्भुत अभिनेता
कैसी है कल्पना की हालत
रिपोर्ट्स के अनुसार, कल्पना की हालत ठीक है और वह वेटिलेटर सपोर्ट पर हैं। सिंगर ने ये कदम तब उठाने की कोशिश की जब उनके घर में कोई नहीं था। उनके पति भी शहर से बाहर चेन्नई में थे। दरअसल सिंगर के पति ने सोसाइटी एसोसिएशन को बताया था कि उनकी दो दिन से कल्पना से कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि वह अभी चेन्नई में है। फैंस जानना चाहते थे कि सिंगर ने ऐसा कदम क्यों उठाया। वह तेलुगु इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- 'जोहरा जबीन' गाने में सलमान और रश्मिका में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
कौन हैं कल्पना राघवेंद्र
ल्पना ने अपने करियर की शुरुआत महज 5 साल की उम्र से की थी। उन्होंने साल 2010 में रियलिटी शो स्टार सिंगर मलयालम जीता था। उनके पिता टी.एस राघवेंद्र भी तेलुगु इंडस्ट्री में प्लेबैक सिंगर थे। कल्पना ने कई दिग्गज सिंगर्स के साथ काम किया है। उन्होंने 15000 से ज्यादा गाने गाए हैं। वह सिंगर होने के साथ म्यूजिक कंपोजर, सॉन्ग राइटर और डबिंग आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। उन्होंने रजनीकांत की फिल्म पुन्नान मुन्नान में छोटी सी भूमिका निभाई थी। वह तेलुगु बिग बॉस के पहले सीजन की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है।