logo

ट्रेंडिंग:

इस हॉरर फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, Baaghi 4 और द बंगाल फाइल्स पड़ी सुस्त

सिनेमाघरों में एक साथ 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स', 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज हुई थी। हॉरर फिल्म कॉन्ज्यूरिंग ने कमाई के मामले में बाजी मारी है।

The Conjuring Last Rites Baaghi 4 the bengal files collection

बागी 4, द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स और द बंगाल फाइल्स पोस्टर

हर हफ्ते सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज होती हैं। पिछले हफ्ते 5 सितंबर को सिनेमाघरों में हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' और टाइर श्रॉफ की ऐक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' और विवके अग्निहोत्री की सबसे विवादित फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज हुई थी। इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। आइए जानते हैं कमाई के मामले में कौन सी फिल्म सबसे आगे निकली?

 

'कॉन्ज्यूरिंग: द लास्ट राइट्स' को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्मों में 'कॉन्ज्यूरिंग: द लास्ट राइट्स' तीसरे नंबर पर है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में 61.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने $187 मिलियन डॉलर की कमाई की है। 

 

यह भी पढ़ें- 'लोगों का करियर डुबोते हैं?' आरोपों पर सलमान खान ने पहली बार दिया जवाब

कॉन्ज्यूरिंग निकली सबसे आगे

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मीगा मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का बजट $55 मिलियन डॉलर है। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म ने ऐक्शन फिल्म 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा फिल्म 'परम सुंदरी' की लाइफटाइम कमाई को भी पीछे छोड़ चुकी है।

बागी 4

टाइगर श्रॉफ की ऐक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई है। फिल्म ने तीन दिनों में 30 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में ऐक्शन का भरपूर डोज देखने को मिला है। पॉपुलर फ्रेंचाइजी होने के बावजूद फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच में कुछ खास हाइप देखने को नहीं मिल रही है। 'बागी 4' पॉपुलर फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म साबित हो रही है। बागी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर भारत में 117 करोड़ की कमाई की थी।

 

यह भी पढ़ें- MS Dhoni का एक्टिंग डेब्यू? 'द चेज' के टीजर में आर माधवन संग आए नजर

द बंगाल फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज से पहले काफी विवादों में थी। फिल्म को लेकर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म ने तीन दिनों में 6.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। पॉलिटिक्ल ड्रामा फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कुछ खास रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला है।

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap