logo

ट्रेंडिंग:

टॉम की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का भौकाल, हाईएस्ट ओपनर की लिस्ट में शामिल

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते हैं फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की।

tom cruise mission impossible 8

टॉम क्रूज (Photo Credit: Tom Cruise Insta Handle)

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' का आखिरी पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। टॉम की फैन फॉलोइंग को देखते हुए इस फिल्म को पहले भारत में रिलीज किया गया है। वहीं, पूरी दुनिया में इस फिल्म 23 मई को रिलीज होगी। 'मिशन इम्पॉसिबल 8' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

 

फिल्म को पहले ही दिन बड़ी ओपिनिंग मिली है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म ने पहले दिन में 16.5 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने दो दिनों में कुल मिलाकर 33 करोड़ का बिजनेस किया है'।

 

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा नहीं हैं अक्षय, विक्की संग लड़ाई की खबर झूठी

 

भारत में हॉलीवुड की हाईएस्ट ओपनर बनी 'मिशन इम्पॉसिबल 8'

 

'मिशन इम्पॉसिबल 8' हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग मिल बन गई है जिसने भारत में सबसे ज्यादा कमाई की है। टॉम की पिछली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग' ने भारत में साल 2023 में 12 करोड़ की कमाई की थी। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा बिजनेस करेंगी। 

 

मिशन इम्पॉसिबल एक पॉपुलर फ्रेंचाइजी जिसके 8 पार्ट्स आ चुके हैं। दर्शकों को इस फ्रेंचाइजी के सभी पार्ट्स बेहद पसंद आए थे। एक्शन ड्रामा फिल्म की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। Siasat Daily की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 3300 करोड़ का खर्च आया है।

 

ये भी पढ़ें-  35 साल बाद भी अनु अग्रवाल को नहीं मिली 'आशिकी' की फीस, सुनाया किस्सा

 

'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

 

इस साल भारत में  विक्की कौशल की 'छावा' ने पहले दिन 33 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे नंबर पर 27 करोड़ की ओपनिंग के साथ 'सिकंदर' थी। तीसरे नंबर अजय देवगन की 'रेड' है। चौथे नंबर पर टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' है। फिल्म ने सनी देओल की 'जाट' का रिकॉड तोड़ दिया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap