बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रोतेला अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' में डांस नंबर परफॉर्म किया है। उनके डांस नंबर 'सॉरी बोल' को दर्शकों को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। उन्होंने एक फैन का रिएक्शन अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें उनके सॉन्ग की तुलना तमन्ना भाटिया के 'रेड 2' के गाने 'नशा' से की गई थी। यूजर ने उनके गाने को 'नशा' से बेहतर बताया था।
उर्वशी ने उसका स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन एक रेडिट यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और इसे शेयर कर दिया।
ये भी पढ़ें- इब्राहिम की 'नादानियां' शर्मिला टैगोर को अच्छी लगी या बुरी? ये है जवाब
उर्वशी को लोगों ने किया ट्रोल

उर्वशी का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'हर बार उनका नया काम रिलीज होता है। वह हर बार अपनी तारीफ कैसे कर सकती है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही घमंडी महिला है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने ऐसा किया है। इससे पहले जब गेम चेंजर फ्लॉप हुई थी तो उन्होंने कियारा आडवाणी का नाम लिया था'।
ये भी पढ़ें- 'मुझे नहीं मिला लोगों को सपोर्ट', 'हाईवे' में रणदीप को किया साइडलाइन!
उर्वशी ने कियारा से खुद को बताया था बेहतर
दरअसल डाकू महराज के प्रमोशन के दौरान उर्वशी ने कमेंट करते हुए कहा था, 'शंकर सर बहुत ही शानदार निर्देशक हैं। मैंने उनके साथ पहले भी 'इंडियन 2' में काम किया था। मुझे लगता है कि ये पूरी गेम ही चेंज हो गई है क्योंकि वो फिल्म का हाइप भी बहुत ज्यादा था'। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म की तुलना 'गेम चेंजर' से होनी चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' डिजास्टर हुई है और मेरी 'डाकू महाराज' ब्लॉकबस्टर हिट हो गई तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं है'। उर्वशी को इस बयान की वजह से जमकर ट्रोल किया गया था।