वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। मेकर्स को उम्मीद है कि मास एंटरटेनर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करेगी लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को नहीं मिली। क्रिसमस होने के बावजूद थिएटर में 'बेबी जॉन' का क्रेज देखने को नहीं मिला। 'पुष्पा 2' के आगे 'बेबी जॉन' फीकी दिखाई दी।
22 दिसंबर को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ की कमाई की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉर्निंगके शोज काफी सुस्त रहे। वहीं, इवनिंग और नाइट शो में ऑक्यूपेंसी रेट ज्यादा देखने को मिला है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉर्निंग में फिल्म ने 2 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले दिन फिल्म 10 से 15 करोड़ की कमाई कर सकती है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को अपकमिंग डे में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
'पुष्पा 2' के आगे फीकी पड़ी 'बेबी जॉन'
'बेबी जॉन' में वरुण पहली बार एक्शन अवतार में नजर आए हैं। उनके साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है। एटली और वरुण साथ में पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन का किरदार निभा रहे हैं। 'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन हो गए हैं। फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 20वें दिन भी फिल्म ने 14 करोड़ का बिजनेस किया था।
कहां चूकी फिल्म
फिल्म में वरुण एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। लेकिन फिल्म की कहानी काफी कमजोर है। फिल्म में कई जगहों पर कोई भी सीन कही से शुरू हो जाता है। सलमान का कैमियो भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया। मेकर्स उनकी वर्सेटाइल एक्टिंग को भुनाने में नाकमयाब रहे। फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ है।