बॉलीवुड अभिनेता विजय राज को यौन उत्पीड़न मामले में राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया है। साल 2020 में एक सहकर्मी ने विजय पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था। इस वजह से उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया था। मालूम हो कि साल 2020 में फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग के दौरान एक सहकर्मी ने विजय पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था।
गोंदिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यह घटना 25 अक्टूबर 2020 की रात से 29 अक्तूबर के दिन के बीच हुई थी। उस समय विजय पूरी टीम के साथ मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक होटल में ठहरे हुए थे। 4 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी'।
ये भी पढ़ें- Cannes में टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
अदालत ने विजय को बरी कर दिया
कोर्ट ने अपने अपने आदेश में कहा, 'जांच अधिकारी ने न तो कथित अपराध स्थल का दौरा किया और न ही शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए होटल के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। जज ने कहा, 'अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए सबूत कमजोर और अधूर लगते हैं। यहां तक कि जो सीसीटीवी फुटेज पेश की गई, उसमें भी यह साफ-साफ नहीं दिखता कि आरोपी ने वह अपराध किया हो।
अदालत ने आगे कहा, 'अभियोजन पक्ष द्वारा दिए गए मौखिक सबूत आरोपी को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त नहीं थे इसलिए राज को बरी किया जाता है। राज के वकील सवीना बेदी सचार ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'इस केस की वजह से विजय को बीच में ही शेरनी फिल्म छोड़नी पड़ी जब यह मामला सामने आया और इसके बाद उन्हें कई फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया'।
ये भी पढ़ें- Cannnes की ओपनिंग पर नहीं जा पाईं आलिया, इस साल नहीं हो पाएगा डेब्यू?
विजय ने 'स्त्री','देली बेली', 'रन','डेढ़ इश्किया' समेत कई फिल्मों में शानदार काम किया है। उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लोग खूब पसंद करते हैं।