logo

ट्रेंडिंग:

सैफ पर हमले को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस?

सैफ अली खान पर हमले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बताया कि कई तरह के सुराग पुलिस को मिले हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Saif Ali Khan । Photo Credit : Insta

सैफ अली खान । Photo Credit : Insta

सैफ अली पर जानलेवा हमले के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि उनके आवास पर हुए हमले से संबंधित मामले में पुलिस को सुराग मिले हैं और अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

गुरुवार को सैफ पर हमले के बाद से ही पुलिस लगातार मामले में छानबीन कर रही है और दोषी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

 

फडणवीस की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संदिग्ध की कम से कम दो तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनका चेहरा सीसीटीवी में साफ तौर पर कैद हो गया है।

मिले हैं कई सुराग

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा: 'पुलिस जांच चल रही है....उन्हें कई सुराग मिले हैं और मुझे लगता है कि पुलिस बहुत जल्द (अपराधी तक) पहुंच जाएगी।' 

 

गुरुवार की सुबह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ अली खान के घर पर एक शख्स घुस गया और उनके ऊपर छह बार चाकू से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

स्वास्थ्य में है सुधार

सैफ अली खान के गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किया गया था, जिससे उनको काफी गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी इमरजेंसी में सर्जरी की गई और फिलहाल बताया जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है।

 

यह भी पढ़ेंः मीडिया के सामने आया सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाला ऑटो ड्राइवर, क्या कहा

Related Topic:#Saif Ali Khan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap