logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के गानों पर लगाया बैन, जानें क्यों

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गानों पर राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। आइए जानते हैं कौन है वह और क्यों ये बैन लगाया गया है।

Masoom Singh

मासूम शर्मा (Photo Credit: Masoom sharma Insta Handle)

हरियाणा सरकार ने यूट्यूब से मासूम शर्मा के तीनों गानों को हटा दिया है क्योंकि उनके गाने में गन कल्चर को प्रमोट किया जा रहा था। सिंगर का कहना है कि ये फैसला व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से लिया गया है क्योंकि वह व्यक्ति इस समय राज्य सरकार की पब्लिसिटी सेल में काम कर रहा है।

 

कौन हैं मासूम शर्मा

 

मासूम शर्मा 33 साल के हरियाणवी सिंगर हैं जिनका पिछले साल EP Rupa काफी पॉपुलर हुआ था। उनके गाने काफी हिट हुए थे जिसमें 'जप नाम भोले का', '2 नंबरी', 'गुंडे ते प्यार', 'ट्यूशन बदमाशी का', 'भगत आदमी', 'बदमाश का ब्याह' और लोफर जैसे कई गाने शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें- आदर ने तारा को कहा था 'टाइमपास', शादी के 25 दिन बाद तोड़ी चुप्पी

 

क्यों सरकार ने लगाया बैन

 

यूट्यूब से मासूम शर्मा का 'ट्यूशन बदमाशी का', '60 मुकदम्मे' और 'खटोला' को हटा दिया क्योंकि हरियाणा सरकार का दावा है कि इन गानों में गन कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगाई जा रही है। इसी तरह का काम काम पंजाब में भी हुआ है।

 

मासूम ने विवाद पर दिया जवाब

 

मासूम ने इस बैन का विरोध जताया है। सिंगर ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है। फेसबुक लाइव के दौरान सिंगर ने कहा, 'हरियाणा सरकार में कार्यरत पब्लिसिटी सेल के अधिकारी पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अधिकारी अब सरकार में उच्चे पद पर पहुंच गया और उनके साथ अपनी पुरानी दुश्मनी निकाल रहा है'। 

 

ये भी पढ़ें- 'नादानियां' के लिए ट्रोल हुए इब्राहिम और खुशी, बॉलीवुड ने क्या कहा?

 

मासूम ने आगे कहा, 'मेरे साथ ही नहीं नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के गानों को भी यूट्यूब से हटा दिया गया है ताकि यह दिखाया जा सके कि उन्हें अकेला नहीं किया जा रहा है। मासूम ने आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी ने सूरजकुंड मेले में एक अन्य हरियाणवी गायक केडी दानोदा का शो भी रद्द कर दिया। उन्होंने आगे तर्क दिया कि जहां उनके गानों को गुंडागर्दी को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है, वहीं हरियाणा सरकार ने लोक संगीत की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले कलाकारों पर आंखें मूंद ली हैं'। 

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap