जापान के उत्तरी इलाके में सोमवार 8 दिसंबर की देर रात 7.5 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं। पैसिफिक तट के कुछ हिस्सों में 70 सेंटीमीटर (28 इंच) तक की सुनामी भी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में आफ्टरशॉक्स की चेतावनी जारी की है। विभाग ने यह भी कहा कि टोक्यो के ठीक पूर्व में चिबा से लेकर होक्काइडो तक जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 8 तीव्रता का भूकंप और संभावित सुनामी का खतरा बना हुआ है।
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, जापान की फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया कि घायल हुए 23 लोगों में से एक की हालत गंभीर है। जापान की न्यूज एजेंसी NHK ने जानकारी दी कि अधिकांश लोग गिरने वाली वस्तुओं की वजह से घायल हुए। हाचिनोहे के एक होटल में कई लोग चोटिल हुए, जबकि तोहोकू क्षेत्र में एक व्यक्ति गड्ढे में गिरने से मामूली रूप से घायल हुआ।
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने कराया था समझौता, फिर से क्यों लड़ने लगे थाईलैंड और कंबोडिया?
भूकंप के बारे में और जानकारी
अधिकारी रात करीब 11:15 बजे आए भूकंप और उसके बाद आई सुनामी से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। यह घटना प्रशांत महासागर में जापान के मुख्य द्वीप होंशू के सबसे उत्तरी क्षेत्र आओमोरी के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर हुई। रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि पड़ोसी इवाते क्षेत्र के कुजी पोर्ट पर 70 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी दर्ज की गई, जबकि अन्य तटीय इलाकों में लहरें 50 सेंटीमीटर तक पहुंचीं।
मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता को 7.6 के शुरुआती अनुमान से बदलकर 7.5 कर दिया। कुछ क्षेत्रों में 10 फीट तक की संभावित सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई थी, जिसे बाद में घटाकर सिर्फ सलाह में बदल दिया गया। चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी मिनोरू किहारा ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अपील की कि वे ऊंचे स्थानों पर जाएं या सलाह हटाए जाने तक सुरक्षित स्थानों पर बने रहें। उन्होंने बताया कि करीब 800 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित थी और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा सहित कई लोकल लाइनें भी रोक दी गई थीं।
यह भी पढ़ें- फिर से चीन के वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं भारतीय, जानिए क्या है तरीका
न्यूक्लियर फैसिलिटी पर क्या असर पड़ा है?
चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी ने बताया कि भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्रों में न्यूक्लियर सुविधाओं की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है। न्यूक्लियर रेगुलेशन अथॉरिटी के अनुसार, आओमोरी स्थित रोक्काशो फ्यूल रीप्रोसेसिंग प्लांट में इस्तेमाल हो चुके फ्यूल को ठंडा करने वाले क्षेत्र से करीब 450 लीटर पानी बाहर फैल गया था, लेकिन पानी का स्तर सामान्य सीमा के भीतर था और इससे किसी भी तरह का सुरक्षा जोखिम नहीं हुआ। डिफेंस मिनिस्टर शिंजीरो कोइज़ुमी ने बताया कि लगभग 480 लोग हाचिनोहे एयर बेस में शरण लिए हुए हैं और नुकसान का आकलन करने के लिए 18 रक्षा हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
NHK ने जानकारी दी कि होक्काइडो के न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर लगभग 200 यात्री रातभर फंसे रहे। मौसम एजेंसी ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में भूकंप के बाद के झटके महसूस हो सकते हैं। एजेंसी का कहना है कि टोक्यो के पूर्व में स्थित चिबा से लेकर होक्काइडो तक जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 8 तीव्रता तक के भूकंप और सुनामी का खतरा थोड़ा बढ़ गया है। इसके साथ ही, 182 नगर पालिकाओं के निवासियों से अगले सप्ताह अपनी आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करने और सतर्क रहने की अपील की गई है।