logo

ट्रेंडिंग:

न कोई रिश्तेदार, न अंग्रेजी आती; USA में कैसे लापता हुई सिमरन?

अमेरिका में 24 वर्षीय महिला पिछले नौ दिनों से गायब है। पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हैं। मगर अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। अब पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है।

Indian woman missing in America.

अमेरिका में लापता सिमरन। (Photo Credit: Lindenwold Police Department)

पांच दिन पहले अमेरिका पहुंची एक भारतीय युवती लापता हो गई। एक सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार उसे देखा गया। फुटेज में युवती किसी का इंतजार कर रही है और बार-बार अपना फोन देख रही है। इसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं है। लिंडनवॉल्ड पुलिस के मुताबिक लापता युवती का नाम सिमरन है। उसे आखिरी बार 20 जून को देखा गया था। 

 

पुलिस के मुताबिक महिला अमेरिका के न्यू जर्सी शादी के लिए आई थी। उसे अंग्रेजी नहीं आती है और उसका कोई रिश्तेदार भी वहां नहीं रहता है। सिमरन के अमेरिका पहुंचे के पांच दिन बाद यानी 25 जून को उसके गुमशुदा होने की जानकारी पुलिस को दी गई। लिंडनवोल्ड पुलिस को सबसे पहले सिमरन के लापता होने की खबर मिली थी। पुलिस का कहना है कि वीडियो में वह किसी परेशानी में नहीं दिख रही थी।

 

यह भी पढ़ें: भारी भीड़ या कुछ और, क्या है जगन्नाथ रथ यात्रा में भगदड़ की वजह?

 

पुलिस का कहना है कि वह तय विवाह की खातिर यहां आई है, लेकिन आशंका है कि उसका विवाह करने का मन नहीं था। हो सकता है कि वह सिर्फ अमेरिका की यात्रा करना चाहती थी। उसका फोन सिर्फ वाई-फाई से जुड़ा है। इस वजह से भारत में सिमरन के किसी संबंधी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: सुसाइड अटैक में 13 की मौत, 24 घायल, PAK का भारत पर आरोप

 

पुलिस ने लोगों से सिमरन के बारे में जानकारी अपनी डिटेक्टिव शाखा को देने की अपील की। पुलिस के मुताबिक सिमरन की लंबाई 5 फुट 4 इंच है। माथे में बायीं तरफ एक निशान है। लगभग 68 किलोग्राम उसका वजन है। सिमरन को आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, सफ़द टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और छोटे झुमके पहने देखा गया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap