ऑस्ट्रेलिया शायद दुनिया का पहला ऐसा देश होगा जहां किसी देश की सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाएगी। जी हां, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने हाल ही में 16 वर्ष के कम उम्र के किशोरों के फेसबुक, एक्स, टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। एंथनी की सरकार प्रस्तावित विधेयक को अगले हफ्ते संसद में पेश करेगी।
क्या है प्रस्ताव में?
इस प्रस्ताव में 16 वर्ष से कम आयु के उन बच्चों को भी छूट नहीं दी जाएगी जो पहले से ही सोशल मीडिया पर हैं। 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे अपने माता-पिता की सहमति के बिना भी इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग नहीं कर पाएंगे। बता दें कि टेक कपंनियां इस बैन को लागू करेगी। अगर विधेयक पारित होता है तो इसे 12 महीने बाद लागू कर दिया जाएगा।
बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा सोशल मीडिया
गुरुवार को प्रस्ताव की घोषणा करते हुए, अल्बानीज ने कहा कि सोशल मीडिया 'हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है और मैं इस पर रोक लगा रहा हूं।' हालांकि, सरकार की प्रस्तावित आयु सीमा में बहुत खामियां हैं जो कई सवाल खड़े करती है। दरअसल, सरकार का तर्क है कि सोशल मीडिया युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को मुकसान पहुंचा रहा है और इसलिए प्रतिबंध जरूरी है। कुछ इस प्रतिबंध पर सहमति जता रहे हैं। वहीं, कई का मानना है कि प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार ने 16 वर्ष की आयु सीमा ही क्यों चुनी? पिछले साल फ्रांस ने 15 वर्ष से कम आयु के सोशल मीडिया यूजर्स के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता वाला कानून पारित किया था।
सोशल मीडिया बेहद जरूरी
16 वर्ष से कम आयु के युवाओं को सोशल मीडिया की आवश्यकता कई कारणों से हो सकती है। कई युवा नौकरी करते हैं और भविष्य के करियर के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह शैक्षणिक संस्थानों, संभावित नियोक्ताओं और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ कई लोगों से जुड़ सकते है। कई किशोर अपनी पहचान बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते है।
कैसे काम करेगा यह प्रतिबंध
प्रतिबंध किन प्लेटफॉर्म पर लागू होगा, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने आज फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिकटॉक के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर भी रोक लगाए जा सकते हैं। इसका मतलब यह होगा कि 16 साल से कम उम्र के लोगों को लिंक्डइन से बाहर रखा जा सकता है। हालांकि, प्यू रिसर्च सेंटर की एक हालिया रिपोर्ट में पाया गया कि अमेरिका में 30 साल से कम उम्र के लगभग 40% लोग नियमित रूप से TikTok से अपनी खबरें प्राप्त करते हैं।
सरकार की इस योजना का मतलब यह होगा कि 16 वर्ष से कम आयु के युवा जो पहले से ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन इस प्रतिबंध को लागू करना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। सितंबर में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से, कई माता-पिता ने टॉक रेडियो और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर चिंता व्यक्त की है।