पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। मगर इस बीच बांग्लादेश के एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने बेहद भड़काऊ बयानबाजी की है। खास बात ये है कि यह सैन्य अधिकारी बांग्लादेश की मौजूदा अंतरिम सरकार का करीबी है। पूर्व सैन्य अधिकारी ने धमकी दी है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो बांग्लादेश को नॉर्थ ईस्ट पर कब्जा कर लेना चाहिए।
मेजर जनरल के पद से रिटायर्ड एएलएम फजलुर रहमान ने अपने फेसबुक पोस्ट में भारत के खिलाफ जहर उगला है। फेसबुक पर रहमान ने बंगाली भाषा में लिखा, 'अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। इस संबंध में मेरा मानना है कि चीन के साथ संयुक्त सैन्य सिस्टम पर चर्चा शुरू करना भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें- इमाम का बेटा कैसे बना भारत का दुश्मन नंबर 1, आसिम मुनीर की पूरी कहानी
बयान से बांग्लादेश ने बनाई दूरी
उधर, बांग्लादेश ने रहमान की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार कार्यालय के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि बीडीआर आयोग के प्रमुख मेजर जनरल (रिटायर्ड) एएलएम फजलुर रहमान का बयान व्यक्तिगत है। अंतरिम सरकार किसी भी रूप में उनके बयान का समर्थन नहीं करती है।
बांग्लादेश सभी देशों की संप्रभुता और स्वतंत्रता का सम्मान करता है। हम दूसरों से भी यही उम्मीद करते हैं। इस मामले में बांग्लादेश सरकार को न घसीटा जाए। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद फजलुर रहमान का यह बयान सामने आया है। पिछले साल 5 अगस्त को शेख हसीना के पद और बांग्लादेश छोड़ने के बाद से ही भारत के साथ रिश्तों में तल्खी है।
यह भी पढ़ें- 'पाक आर्मी चीफ पागल, अब आर पार का समय', जावेद अख्तर की सरकार से मांग
कौन है फजलुर रहमान?
फजलुर रहमान बांग्लादेश राइफल्स का प्रमुख भी रह चुका है। अब बांग्लादेश राइफल्स को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पिछले साल फजलुर रहमान को 2009 में बांग्लादेश राइफल्स के पिलखाना मुख्यालय में हुए विद्रोह और नरसंहार की जांच करने वाले सात सदस्यीय स्वतंत्र आयोग का अध्यक्ष बनाया था। इस नरसंहार में 57 सैन्य अधिकारियों समेत 74 लोगों की जान गई थी।
यूनुस भी कर चुके विवादित टिप्पणी
फजलुर रहमान से पहले मोहम्मद यूनुस भी भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। यूनुस ने अपनी चीन यात्रा के दौरान कहा था कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य भूमि से घिरे हैं। उनके पास समुद्र तक जाने का कोई रास्ता नहीं है। यह चीन और बांग्लादेश के सामने एक अवसर हो सकता है। यूनुस ने यह भी कहा था कि बांग्लादेश ही महासागर का एकलौता संरक्षण है।