बांग्लादेश के कॉक्स बाजार एयरबेस पर हमला हुआ है। हमले में 1 शख्स की मौत हो गई है। कुछ अपराधियों ने निशाना बनाकर एयरबेस पर हमला बोला, जिसके बाद सेना ने इलाके की कमान संभाल ली है। शिहाब नाम के एक स्थानीय नगारिक की हमले में मौत हो गई है।
बांग्लादेश सेना की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने अपने आधिकारिक बयान में हमले के बारे में जानकारी दी है। ISPR ने कहा है, 'कुछ अपराधियों ने कॉक्स बाजार के पास समिति पारा में एयर फोर्स बेस पर हमला बोला है। बांग्लादेश एयरफोर्स जवाबी कार्रवाई कर रही है।'
जमीन को लेकर वायुसेना-स्थानीय लोगों में झड़प
वायुसेना प्रशासन और स्थानीय निवासियों के बीच जमीन को लेकर पहले भी बहस हुई थी। यह टकराव बाद में हिंसक हो गया। कुछ लोगों ने एयर बेस को ही निशाना बना लिाय। स्थानीय लोगों ने भी अधिकारियों पर पत्थर फेंके, जिसके जवाबी एक्शन में दोनों ओर के सदस्य घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बैंकर से चांसलर तक, जर्मनी के नए नेता फ्रेडरिक मर्ज की कहानी
आपसी टकराव में लगी गोली
स्थानीय अधिकारियों का दावा है कि आंकड़े और बढ़ सकते हैं। हिंसक झड़प के दौरान पीड़ित को गोली लगी और वहीं उसने दम तोड़ दिया। घायल को पहले कॉक्स बाजार के जिला अस्पताल में लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प का अमेरिका फर्स्ट BRICS के लिए मौका क्यों? समझिए
सेना ने संभाली इलाके की कमान
कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा, 'टकराव की वजह क्या थी, यह जानने के लिए जांच बिठाई जाएगी।' पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम इलाके में बढ़ा दिए हैं। अधिकारी मौके पर हैं। अभी सेना ने इलाके की कमान संभाली है।