जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटक मारे गए हैं। आतंकवादियों के इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी 'लश्कर ए तैयबा' से जुड़े एक संगठन ने ली है। लश्कर ए तैयबा का संचालन पाकिस्तान से होता है, जिसका आका मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज मुहम्मद सईद है। लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में अनेकों आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चलाते हैं। हालांकि, पाकिस्तान कभी भी अपनी सरजमीं पर आतंकवाद के होने की बात नकारता रहा है।
लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने खुद माना है कि उसके यहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग और फंडिंग दी जाती है। दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक विदेश न्यूज़ चैनल से बात करते हुए स्वीकार किया है कि उसके यहां दशकों से आतंकवादियों को पनाह मिली हुई है।
यह भी पढ़ें: लंबा रूट, महंगी टिकट; पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से क्या होगा असर?
स्काई न्यूज़ के शो में स्वीकारी बात
स्काई न्यूज़ की मशहूर पत्रकार यालदा हाकिम अपने शो में कश्मीर अटैक को लेकर टॉक शो कर रही थीं। उनके शो में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ मेहमान थे। इसी दौरान पत्रकार यालदा ने ख्वाजा आसिफ से सवाल पूछा कि क्या आप स्वीकारेंगे कि आतंकी संगठनों और आतंकवादियों को ट्रेनिंग और फंडिंग देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है?
गंदा काम अमेरिका के लिए कर रहे हैं- आसिफ
पत्रकार यालदा के सवाल का जवाब देते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'हम यह गंदा काम अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिमी देशों के लिए पिछले 30 साल से कर रहे हैं। ये हमारी गलती थी और हम इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।' ख्वाजा आसिफ ने कहा कि दुनिया को दोनों देशों के बीच लड़ाई की संभावना को लेकर चिंतित होना चाहिए, क्योंकि दोनों ही देशों के पास परमाणु हथियार हैं।
पाक रक्षा मंत्री ने लश्कर के सवाल पर दिया जवाब
पाक रक्षा मंत्री आसिफ से लश्कर-ए-तैयबा को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा खत्म हो चुका है। आसिफ ने ये बात भी मानी की लश्कर का पाकिस्तान में लिंक मिला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ लश्कर का लिंक मिलने का मतलब ये नहीं है कि हम उसकी मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: 42 साल तक विदेश में फंसे रहे, समझिए पासपोर्ट खो जाना कितना खतरनाक है
बौखलाया पाकिस्तान
पहलगाम अटैक पर भारत ने एक्शन लिया तो इससे पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक बुलाकर भारत के खिलाफ कई फैसले लिए हैं। पाकिस्तान ने 1972 में हुए शिमला समझौते से बाहर निकलने का फैसला भी लिया है। इसके अलावा, पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है।