logo

ट्रेंडिंग:

म्यांमार में फिर आया भूकंप! रिक्टर स्केल पर 5.1 रही तीव्रता

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, आज आए भूकंप का केंद्र राजधानी नेपीडॉ के पास है। हालांकि, आज आए भूकंप से किसी भी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Myanmar Earthquake

म्यांमार में भूकंप। Photo Credit- PTI

म्यांमार में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। इससे पहले शुक्रवार को म्यांमार में 7.2 तीव्रता के आए भूकंप ने तबाही मचाई थी, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई है और इतने ही लोग मलबों में दबे हुए हैं। ताजा आए भूकंप से म्यांमार के कई क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।

 

यूएस  जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राजधानी नेपीडॉ के पास है। हालांकि, आज आए भूकंप से किसी भी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह झटके दोपहर 2:50 बजे महसूस किए गए। बता दें कि शुक्रवार को आए भूकंप के बाद से यहां लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं। 

 

भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में

 

एनसीएस के मुताबिक, आज जो भूकंप आया है उसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में रहा। सरकारी एजेंसियों ने अभी भी भूकंप आने की संभावना जताई है। शुक्रवार को आए भूकंप से कई इमारतें धराशाई हो गई हैं, इस प्राकृतिक तबाही में 1002 लोगों की मौत हो चुकी है और 1670 लोग घायल हो गए हैं। आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।    

 

यह भी पढ़ें: 15 लाख कैश केस में जस्टिस निर्मल यादव बरी, पढ़ें केस की पूरी कहानी

 

सड़कें और पुल ताश के पत्तों की तरह ढहे 

 

भूकंप म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और इमारतें, बौद्ध स्तूप, सड़कें और पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गए। भूकंप के झटके म्यांमार के अलावा थाईलैंड और भारत की पूर्वी राज्यों में भी महसूस किए गए थे। 

 

इसके अलावा अफगानिस्तान में भी शनिवार सुबह 5:16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में जमीन से 180 किलोमीटर की गहराई में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

 

यह भी पढ़ें: ह्युस्टन यूनिवर्सिटी में हिंदुत्व कोर्स पर हंगामा, समझिए विवाद की ABCD

 

भारत ने मदद के लिए खोले हाथ

 

दूसरी तरफ भारत ने म्यांमार के लिए अपने मदद के हाथ खोल दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार में सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से शनिवार को बात की और कहा कि भारत उनके देश में आए भीषण भूकंप से मची तबाही से निपटने के प्रयासों में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है। 

 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'म्यांमार के सीनियर जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। भारत एक निकट मित्र और एक पड़ोसी के रूप में इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। भारत ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, तलाश एवं बचाव दल भेज रहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap