logo

ट्रेंडिंग:

जर्मनी के नए चांसलर होंगे फ्रीडरिष मैर्त्स, आम चुनाव में किसे मिली हार

जर्मनी में रविवार को हुए चुनाव में चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की पार्टी की करारी हार हुई है। विपक्षी नेता फ्रीडरिष मैर्त्स की कंजरवेटिव पार्टी को जीत हासिल हुई।

Germany Election 2025

जर्मनी चुनाव, Photo Credit: x/@_FriedrichMerz

जर्मनी में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में कंजरवेटिव गठबंधन को भारी मतों से वोट हासिल हुए जिसके बाद अब फ्रीडरिष मैर्त्स को जर्मनी का चांसलर घोषित किया गया। चुनाव में मिली जीत के बाद मेर्ज ने कहा कि आज रात हम जश्व मनाएंगे और कल से हम काम शुरू करेंगे। मैं एक ऐसी सरकार बनाने की कोशिश करूंगा जो पूरे देश का प्रतिनिधित्व करेगी। एएफडी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। बता दें कि 69 वर्षीय मेर्ज के पास सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने देश का बेहतर नेतृत्व करने का लोगों से वादा किया है। 

 

कितने मिले वोट?

पब्लिक ब्रॉडकास्टर एआरडी के अनुमान के अनुसार, मेर्ज के नेतृत्व वाले सीडीयू/सीएसयू ब्लॉक को 28.8% वोट मिले हैं, जबकि अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) को 20.2% वोट मिले हैं। दूसरी ओर चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) 16.2% वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही। अंतिम मतगणना अभी चल रही है। 

 

बता दें कि जर्मन संघीय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि देश वर्तमान में स्थिर आर्थिक विकास, रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव और नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ खतरे से निपट रहा है। इन चुनौतियों का इस बात पर बहुत प्रभाव पड़ेगा कि अगली सरकार देश को कैसे चलाएगी।

 

यह भी पढ़ें: गीता पर शपथ कानूनी रूप से मान्य? अमेरिका समेत इन देशों में परंपरा कायम

गठबंधन सरकार बनाने के लिए क्या 2 ऑप्शन?

ऐसे में मेर्ज के सेंटर-राइट सीडीयू/सीएसयू गठबंधन को संसद के निचले सदन यानी बुंडेस्टैग में बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम एक गठबंधन सहयोगी की जरूरत होगी। पार्टियों की संख्या जितनी अधिक होगी, गठबंधन बनाना उतना ही जटिल होता जाएगा।

 

मेर्ज के लिए गठबंधन बनाने का ऑप्शन यो तो एसपीडी हैं नहीं तो ग्रीन्स। मेर्ज को तीन-पक्षीय गठबंधन में दोनों की जरूरत हो सकती है। अगर केवल पांच पार्टियां संसद में प्रवेश करने के लिए क्वालिफाई करती हैं और वर्तनाम अनुमानों के अनुसार, सीडीयू के नेतृत्व वाले ब्लॉक और एसपीडी के पास निचले सदन में बहुमत पाने के लिए पर्याप्त समर्थन होगा।

 

यह भी पढ़ें: पोप की मौत के बाद क्या होता है? कैसे चुना जाता है नया धर्म गुरु

क्या बोले मेर्ज?

मेर्ज ने बर्लिन सीडीयू मुख्यालय में कहा, 'हमने यह चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार को जितनी जल्दी हो सके गठित किया जाना चाहिए। बाहर की दुनिया हमारा इंतजार नहीं करेगी और पार्टी गठबंधन की लंबी चर्चाओं का इंतजार नहीं करेगी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap