चीन के सोशल मीडिया के जरिए ऐसी खबरें आ रही हैं कि चीन में एक तरह का वायरस फैला है, जिसके चलते अस्पतालों में भारी भीड़ देखने को नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग मास्क लगाए अस्पतालों में देखे जा सकते हैं। इस वायरस का नाम एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) बताया जा रहा है।
पांच साल पहले कोविड ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया था। कोविड के भी बारे में माना जा रहा था कि चीन से ही फैला है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। बहरहाल भारत भी इससे अछूता नहीं रह गया था। नतीजा यह हुआ था कि एक लंबे समय तक लॉकडाउन जैसी स्थिति पूरे देश को देखने पड़ी थी। अब इस वायरस के चलते भी ऐसी बातें उठने लगी हैं कि क्या यह वायरस भी तो भारत नहीं पहुंच जाएगा।
भारत को कितना खतरा
तो इसी का जवाब देते हुए कि चीन में एचएमपीवी (ह्युमन मेटान्यूमोवायरस) के फैलने पर भारत को कितना खतरा है, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशालय ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। महानिदेशक अतुल गोयल ने कहा कि अभी तक बीमारी या एचएमपीवी का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
गोयल ने कहा, 'चीन में एचएमपीवी के खतरे के बारे में खबरें आई हैं और कहा गया है कि यह गंभीर है। हमें ऐसा नहीं लगता, मैं स्पष्ट कर दूं, यह किसी भी अन्य सांस के जरिए फैलने वाले वायरस की तरह ही है जो ज्यादातर बुजुर्गों और 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'खास तौर पर दवाओं की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके खिलाफ एंटी-वायरल दवाएं नहीं हैं। अस्पतालों में या आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार यह कोई बड़ा मामला नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है।'
क्या है चीन में हालत
दरअसल चीन के सोशल मीडिया पर लोग इस वायरस के बारे में लगातार लिख रहे हैं। यह भी लिखा जा रहा है कि अस्पतालों में लोगों की भारी भीड़ है। कुछ लोग कह रेह हैं कि चीन में इन्फ्लूएंजा ए, HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस फैल रहे हैं।
वायरस है कितना खतरनाक
इस बीमारी के संक्रमण में आए लोगों में भी फ्लू के लक्षण ही नजर आते हैं। सांस लेने में परेशानी होना, फ्लू के लक्षण, कोविड-19 जैसा असर रोगियों पर नजर आता है।
क्या है चीन का कहना
चीन की डिजीज रेग्युलेट अथॉरिटी भी यही मानती है कि ऐसी बीमारियां देश में फैल रही हैं जिससे सांस की समस्याएं बढ़ रही हैं। जो लोग ऐसी बीमारियों से जूझ रहे हैं उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है।
चीन में 16 से 22 दिसंबर के बीच सांस संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। चीन के स्वास्थ्य अधिकारी भी मानते हैं कि चीन में राइनोवायरस और ह्युमन मेटान्यूमोवायरस जैसे रोग बढ़ रहे हैं। 14 साल से कम आयु के लोगों में ह्युमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों तेजी से बढ़े हैं।