logo

ट्रेंडिंग:

स्पेस में रहने के लिए सुनीता विलियम्स को कितनी सैलरी मिलती है?

सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीनों से स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इसके लिए उन्हें कितना ओवरटाइम मिलेगा। साथ ही यह भी जानना मज़ेदार होगा कि उन्हें कितनी सैलरी मिलती है।

Sunita Williams। Photo Credit: NASA

सुनीता विलियम्स। Photo Credit: NASA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक लंबे समय तक रहने के बाद नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीत विलियम्स और बुच विलमोर अब पृथ्वी पर लौटने वाले हैं। दोनों एस्ट्रोनॉट पिछले साल जून से ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं क्योंकि उनके बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के प्रोपल्शन में खराबी आ गई थी जिससे वह पृथ्वी पर वापस नहीं लौट पाए।

 

दोनों एस्ट्रोनॉट, जो कि एक हफ्ते में वापस लौटने वाले थे, उनको स्पेस में 9 महीने तक के लिए रुकना पड़ा। ऐसे में यह सवाल खुद ही उठता है कि क्या उन्हें इसके लिए ओवरटाइम मिलेगा या नहीं। साथ ही यह भी जानना मज़ेदार होगा कि आखिर उनका सैलरी क्या है?

 

यह भी पढ़ें-- मुगल बादशाह औरगंजेब एक ऐसा नाम जिसने लिया वही फंस गया

 

कितना मिलेगा ओवरटाइम

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक नासा के एस्ट्रोनॉट कैडी कोलमैन ने बताया कि नास के एस्ट्रोनॉट को रेग्युलर सैलरी के साथ ओवरटाइम नहीं मिलता है। हां रोजाना के खर्च के लिए उन्हें थोड़े बहुत डॉलर मिलते हैं. अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने  washingtonian.com को बताया कि उन्हें रोजाना के 4 डॉलर यानी कि करीब 344 रुपये मिलते थे।

 

उन्होंने कहा कि उनके 159 दिनों के मिशन के लिए 2010-11 में उन्हें कुल 636 डॉलर मिले थे जो कि आज के करीब 5500 रुपये हुए। अगर इसी कैलकुलेशन को इस्तेमाल करें तो सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को 287 दिनों के हिसाब से 1148 डॉलर मिलेंगे जो कि तकरीबन एक लाख रुपये होते हैं। 

 

क्या है सुनीता विलियम्स की सैलरी

अब आते हैं सैलरी पर। सैलरी की बात करें तो generalschedule.org पर मौजूद जानकारी के मुताबिक सुनीता विलियम्स औऱ बुच विलमोर दोनों जनरल पे -15 (GS-15) में आते हैं। यह जनरल पे शिड्यूल की सबसे ऊंची रैंक होती है। अमेरिकी में जीएस-15 रैंक के कर्मचारियों की सालाना बेस सैलरी 1,25,133 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये) से लेकर 1,62,672 (1.41 करोड़ रुपये) डॉलर के बीच होती है।

 

यह भी पढ़ें-- औरंगजेब की तारीफ, संभाजी का अपमान, महाराष्ट्र में 'छावा' पर बवाल

 

इस हिसाब से 9 महीनों कै सैलरी देखें तो उन्हें इस दौरान करीब 93,850 डॉलर (81 लाख रुपये) से 1,22,004 डॉलर (1.05 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलेगी।

 

इसके अलावा अन्य खर्चे या इन्सीडेंटल पे के रूप में 1148 डॉलर (एक लाख रुपये) और मिल सकते हैं। हालांकि, यह हो सकता है कि इन्सीडेंटल पे और बढ़ गया हो क्योंकि यह डेटा 2011 के मुताबिक है। 

 

कब लौटेंगी सुनीता विलियम्स

नासा ने रविवार को बताया कि अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पृथ्वी पर मंगलवार यानी 18 मार्च को लौटेंगे। नासा ने कहा है कि स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने के के पूरे प्रोसेस का लाइव प्रसारण उसके द्वारा किया जाएगा।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap