logo

इमरान खान की रिहाई: सड़कों पर लोग, देखते ही गोली मारने के आदेश

मार्च कर रहे पीटीआई कार्यकर्ताओं में से किसी ने पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें चार सुरक्षाकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है।

imran khan pti workers protest

सड़कों पर उतरे पीटीआई कार्यकर्ता। Source- @PTIofficial

उथल-पुथल से गुरज रही पाकिस्तान की राजनीति में एक और बड़ा बवाल सामने आया है। ताजा मामले में जेल में बंद चल रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ चीफ और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं। पीटीआई कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष की रिहाई की मांग के लिए राजधानी इस्लामाबाद की तरफ कूच कर चुके हैं।

 

इस बीच खबर आई है कि मार्च कर रहे पीटीआई कार्यकर्ताओं में से किसी ने पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें चार सुरक्षाकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। 

पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

घटना के बाद उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। हालात बिगड़ते देख पाकिस्तान रेंजर्स को मौदान में उतारा गया है। रेंजर्स ने प्रदर्शनकारियों को 'देखते ही गोली मारने' के आदेश दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अनुच्छेद 245 के तहत पाकिस्तानी सेना को तैनात किया गया है।

कड़े एक्शन लेने के आदेश

इमरान खान के समर्थकों को इस्लामाबाद जाने से रोकने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की है। बावजूद इसके पीटीआई कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें शुरू हो गई हैं। देश में किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए शाहबाज शरीफ सरकार ने कड़े एक्शन लेने का आदेश दिया। 

इमरान का इस्लामाबाद कूच करने का आह्वान 

दरअसल, 13 नवंबर को इमरान ने अपने समर्थकों से 24 नवंबर को इस्लामाबाद कूच करने का आह्वान किया था। बता दें कि यह विरोध मार्च इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में रविवार को शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम तक इस्लामाबाद पहुंचने की संभावना जताई थी। मंगलवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई रणनीतिक इमारतों के करीब डी-चौक तक अपना मार्च फिर से शुरू किया।

वीडियो आईं सामने

पीटीआई ने अपने एक्स हैंडल पर प्रदर्शन की कई वीडियो शेयर की हैं। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हजारों की संख्या में पीटीआई वर्कर्स सड़कों पर इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं। खान के समर्थकों के साथ हजारों की ही संख्या में गाड़ियों का काफिला चल रहा है। 

 

वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा छोड़े गए आंसू गैस के गोले भी दिखाए। आंसू गैस के गोले से बचने के लिए पीटीआई कार्यकर्ता आंखों पर चश्मा और मुंह पर मास्क लगाकर आगे बढ़ रहे हैं।

जेल में क्यों हैं इमरान?

साल 2022 के अप्रैल महीने में इमरान खान की सरकार गिर गई थी। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। प्रधानमंत्री पद छिन जाने के बाद उनको खिलाफ सैकड़ों मामले दर्ज किए गए। फिलहाल वो रावलविंडी के अदियाला जेल में बंद हैं। खान को कुछ केसों में जमानत मिली है और कुछ में उन्हें दोषी ठहराया गया है।

 

इसी साल फरवरी महीने में पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे। चुनाव से ठीक पहले इमरान खान की पार्टी पीटीआई का चुनाव चिन्नह छिन लिया गया था, ऐसे में इमरान खान ने अपने पार्टी के नेताओं का निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतार दिया। जब चुनाव के परिणाम आए तो खान की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली, जबकि पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग को पीटीआई से कम सीटें मिलीं। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap