logo

ट्रेंडिंग:

ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान, मीडिया क्यों बुलाने लगे शहबाज?

पाकिस्तान और PoK में भारतीय सेना के हमले के बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मीडिया याद आने लगा है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने बालाकोट स्ट्राइक की तरह ही इस बार भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया को न्योता दिया है।

shahbaz sharif

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, Photo Credit: Social Media

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हमला किया है। कुल 9 जगहों पर आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि यह युद्ध की कार्रवाई है और पाकिस्तान इसका करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि कुल 5 जगहों पर हमले हुए। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का कहना है कि अतंरराष्ट्रीय मीडिया के लिए सभी जगहें खुली हैं, ताकि वे पुष्टि कर सकें कि आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है कि नागरिकों को। रोचक बात यह है बालाकोट स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान ने यही किया था और कुछ मीडिया संस्थानों को घटनास्थल का दौरा भी करवाया था। 

 

भारतीय सेना ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई और उन्हें अमलीजामा पहनाया गया था। पाकिस्तान के 'जियो न्यूज' की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पंजाब प्रांत और PoK में विभिन्न शहरों पर भारतीय सशस्त्र बलों के मिसाइल हमलों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।

 

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हड़कंप, दुनिया के अखबारों ने क्या कहा?

क्या बोले शहबाज शरीफ?

 

प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमले किए। उन्होंने एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान को भारत द्वारा किए गए युद्ध के इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और वास्तव में इसका करारा जवाब दिया जा रहा है। हमारे सशस्त्र बल बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।'शहबाज शरीफ ने सुबह 10 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अगले 48 घंटे के लिए सभी हवाई परिचालन के लिए बंद कर दिया है।

 

 

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारतीय हमलों को पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का ‘घोर उल्लंघन’ करार दिया। उन्होंने 'एक्स' पर एक बयान में कहा, 'इसने (भारतीय कार्रवाई) क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल दिया है।' पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 'जियो न्यूज' से कहा, ‘हम पूरी ताकत से जवाब देंगे। हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे, जिस तरह से इस कर्ज को चुकाया जाता है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया तीव्र और कूटनीतिक दोनों होगी और भारतीय हमले का जवाब देने में उसे ज्यादा समय नहीं लगेगा।

 

यह भी पढ़ें: '15 दिन गम के, अब बदला पूरा,' ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कह रहे लोग?

अंतरराष्ट्रीय मीडिया को दिया न्योता

 

ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए सभी स्थान खुले हैं, ताकि वे पुष्टि कर सकें कि उन्होंने आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया या नागरिकों को।' अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने PoK के कोटली, मुजफ्फराबाद और बाग तथा पंजाब प्रांत के बहावलपुर और मुरीदके इलाकों को निशाना बनाया। सैन्य प्रवक्ता ने समाचार चैनल 'एआरवाई' को बताया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए।

 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारी वायुसेना के सभी विमान हवा में हैं। यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला भारत के हवाई क्षेत्र से किया गया। उन्हें कभी भी पाकिस्तान के क्षेत्र में आने और घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी गई। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान अपने हिसाब से उचित समय और स्थान पर इसका जवाब देगा। इस घोर उकसावे का जवाब दिया जाएगा। इस हमले से भारत को जो ‘अस्थायी खुशी’ मिली है, उसकी जगह स्थायी दुख दिया जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर Live: पाक पर हमला, आतंकियों पर आग बरसा रही भारतीय सेना

भारत में क्या चल रहा है?

 

इस हमले के बाद उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट को बंद किया गया है और उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एयर इंडिया ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयरलाइन ने दोपहर तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की तरफ मोड़ा जा रहा है। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।’ स्पाइसजेट के अनुसार, मौजूदा स्थिति के कारण धर्मशाला (डीएचएम), लेह (आईएक्सएल), जम्मू (आईएक्सजे), श्रीनगर (एसएक्सआर) और अमृतसर (एटीक्यू) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं।

 

स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रस्थान, आगमन उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।' इंडिगो ने कहा कि क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap