कनाडा और उसके प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले को तूल दे रहे हैं। ताजा मामले में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। ट्रूडो ने एक बयान में दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पहले से पता था।
यही नहीं जस्टिन ट्रूडो ने यह भी कहा है कि निज्जर की हत्या के बारे में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भी पहले से पता था। जस्टिन ट्रूडो के इस दावे पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा कि कनाडा यह भारत और पीएम मोदी को बदनाम करने का अभियान चला रहा है। यह खबर कनाडा के ग्लोब एंड मेल अखबार की रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है।
भारत ने आरोपों को सिरे से खारिज किया
कनाडा को जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा सरकार के एक सूत्र द्वारा कथित रूप से दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को सिरे से खारिज किया जाना चाहिए। यह हास्यास्पद है। इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाएंगे।
ट्रूडो का ताजा बयान
ट्रूडो ने अपने ताजा बयान में कहा, 'मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि भारत सरकार ने यह सोचकर गलती की है कि वे कनाडा की धरती पर कनाडाई लोगों के खिलाफ आपराधिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं। चाहे वह हत्या हो या जबरन वसूली या अन्य हिंसक काम यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।'
भारत-कनाडा के बीच कूटनीतिक संघर्ष शुरू
बदा दें कि पिछले साल जून में वैंकूवर में खालिस्तानी आतंकी और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक संघर्ष शुरू हो गया था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में बयान देते हुए हत्या में शामिल होने के लिए भारत पर सीधे तौर पर आरोप लगाया था।
भारत ने लिया कड़ा एक्शन
इसके बाद कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा और कुछ अन्य राजनयिकों को निज्जर की हत्या से जोड़ दिया था। कनाडा सरकार ने भारतीय राजनयिकों को देश से निकाल दिया था। बदले की कार्रवाई करते हुए भारत ने नई दिल्ली ने कनाडा के प्रभारी स्टीवर्ट व्हीलर और पांच अन्य राजनयिकों को देश से निकाल दिया।
मोस्ट वांटेड आतंकवादी
वहीं, जानकारी के लिए बता दे कि हरदीप सिंह निज्जर भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स का मास्टरमाइंड था। वह पंजाब में हिंदू पुजारी की हत्या सहित कई अपराधों के लिए भारत की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल था। साथ ही भारत की आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआईए ने निज्जर की सूचना देने वाले को 10 देने का इनाम घोषित कर रखा था।