logo

ट्रेंडिंग:

ईरान के अंडरग्राउंड एटॉमिक सेंटर नतांज पर हमला, IAEA ने की पुष्टि

IAEA ने कहा कि हाई-रिजोल्यूशन फोटो के आधार यूरेनियम एनरिचमेंट सेंटर पर हमले के संकेत मिलते हैं। हालांकि, उनका कहना है कि इस्फाहान और फोर्डो में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

representational image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

इजरायल ने ईरान के सबसे गुप्त और सुरक्षित परमाणु केंद्र, नतांज परमाणु संयंत्र पर सटीक हमला किया है। यह केंद्र जमीन के नीचे गहराई में स्थित है, जिसके कारण यह माना जाता रहा है कि इजरायल इस पर हमला करने में सफल नहीं हो पाएगा। लेकिन मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने इस बात को स्पष्ट किया कि इजरायल ने सैन्य कार्रवाई करते हुए नतांज के भूमिगत हिस्से पर हमला किया है।

 

आईएईए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'शुक्रवार के हमलों के बाद इकट्ठी की गई हाई-रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों के विश्लेषण के आधार पर, हमें नतांज के अंडर-ग्राउंड यूरेनियम संवर्धन कक्षों पर सीधे हमले के संकेत मिले हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि ईरान के अन्य दो प्रमुख परमाणु केंद्रों, इस्फहान और फोर्डो में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

 

यह भी पढ़ेंः ईरान-इजरायल के बीच बढ़ रहा संघर्ष, किस तैयारी में जुटे दुनिया के देश?

स्थिति की निगरानी जारी

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था आईएईए ने कहा कि वह अभी भी स्थिति का आकलन कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हमला नतांज के अंडरग्राउंड हिस्से पर अप्रत्यक्ष रूप से हुआ हो सकता है। आईएईए शुक्रवार से ही ईरान की स्थिति पर नजर रख रही है, जब इजरायल ने परमाणु और सैन्य ढांचे को निशाना बनाकर हवाई हमले शुरू किए थे। इससे पहले, आईएईए ने पुष्टि की थी कि नतांज परिसर में जमीन के ऊपर स्थित एक एनरिचमेंट फेसिलिटी पहले के हमले में पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।

 

नतांज परमाणु संयंत्र ईरान के परमाणु कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह केंद्र यूरेनियम संवर्धन के लिए जाना जाता है, जिसका इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने में हो सकता है। इसकी गहराई में बनी संरचना के कारण इसे अत्यधिक सुरक्षित माना जाता था। इजरायल का यह हमला न केवल तकनीकी रूप से आश्चर्यजनक है, बल्कि यह क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: 'युद्ध विराम से बेहतर असली अंत', ट्रंप की ईरान को नई धमकी से खलबली

हुई हैं कई हमले

ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। इजरायल ने पहले भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खतरा मानते हुए कई बार हमले किए हैं। नतांज पर यह ताजा हमला इस तनाव को और गहरा सकता है। हालांकि, ईरान ने अभी तक इस हमले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

 

आईएईए ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और जल्द ही और जानकारी साझा करेगी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। कुछ देशों ने इस हमले की निंदा की है, जबकि अन्य ने इजरायल के कदम का समर्थन किया है।

Related Topic:#Israel Iran Clash

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap