logo

ट्रेंडिंग:

टूटे घर, खत्म हो चुका शहर, भुखमरी, गाजा लौट रहे लोगों का हाल क्या?

इजरायल और हमास के बीच हुए एक समझौते के बाद गाजा में युद्धविराम लागू हो गया है। इजरायली सेना ने अपनी कुछ सेनाएं गाजा के हिस्सों से वापस बुला ली हैं।

Gaza

संघर्ष विराम समझौते के बाद गाजा लौट रहे फिलिस्तीनी। (Photo Credit: UNHRC)

इजरायल और हमास के बीच शुक्रवार सुबह से युद्ध विराम समझौता लागू हो गया है। इजरायली सेना ने गाजा के कुछ हिस्सों से अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है लेकिन अभी आधा गाजा उनके कब्जे में है। इस सीजफायर के तहत हजारों फिलिस्तीनी उत्तरी गाजा की ओर लौट रहे हैं। इस इलाके में महीनों से बमबारी हुई है, हजारों मौतें हुईं हैं। 

यह सीजफायर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता के बाद हुए समझौते का हिस्सा है। इजरायल ने इस प्रस्ताव पर गुरुवार को मंजूरी दी। समझौते के पहले चरण में हमास को सोमवार दोपहर 12 बजे तक सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। बंधकों में 20 जीवित और 28 मृतकों के शव शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: खंडहर बना गाजा; 2 साल की जंग में खूब तबाही, इजरायल को क्या मिला?

संघर्ष विराम की शर्तें क्या हैं?

इजरायल करीब 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें से 100 को वेस्ट बैंक और 5 को पूर्वी यरुशलम भेजा जाएगा। साथ ही, गाजा में हिरासत में लिए गए 1,700 अन्य फिलिस्तीनियों को भी रिहा किया जाएगा। समझौते के तहत, गाजा में हर दिन 600 ट्रक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी, जिससे वहां की भुखमरी और विस्थापन से जूझ रही आबादी को मदद मिल सके। 

 (Photo Credit: UNHRC)

अमेरिकी सैनिक करेंगे सीजफायर की निगरानी

अगस्त में संयुक्त राष्ट्र ने गाजा के कुछ हिस्सों में अकाल की घोषणा की थी। इन हिस्सों में 5 लाख से ज्यादा लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। हालांकि, इजरायल ने भुखमरी के दावों को खारिज किया है। सीजफायर की निगरानी के लिए 200 अमेरिकी सैनिकों को इजरायल भेजा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू ने ट्रंप को दिया नोबेल! तस्वीर शेयर कर लिखा- 'वह इसके हकदार'

गाजा के 53 फीसदी हिस्से पर इजरायल का कब्जा 

इजरायली सेना ने कहा कि वह 'येलो लाइन' तक पीछे हटी है। यह लाइन अमेरिका के तय किए गए नक्शे का हिस्सा है। इस लाइन के तहत इजरायल अभी भी गाजा के 53 फीसदी हिस्से को नियंत्रित करेगा। उधर, हजारों फिलिस्तीनी पैदल ही उत्तरी गाजा की ओर लौट रहे हैं। 

 (Photo Credit: UNHRC)

खंडहर बने घरों की ओर लौट रहे फिलिस्तीनी 

कई फिलिस्तीनी भारी तबाही झेलने के बाद अपने तबाह हो चुके घरों की ओर लौट रहे हैं। गाजा और रफाह जैसे शहर अब सिर्फ खंडहर हैं। वेस्ट बैंक में अब कुछ भी नहीं बचा है। हमास ने गाजा में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप को खारिज करते हुए कहा कि गाजा का शासन पूरी तरह फिलिस्तीनी का मुद्दा है।

हमास का अंजाम क्या होगा?

डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्लान में कहा गया है कि गाजा का भविष्य हमास के बिना होगा और इसे फिलिस्तीनी अथॉरिटी को सौंपा जाएगा। इजरायल में बंधकों के परिजनों ने सीजफायर पर राहत जताई है। कई परिवारों ने कहा है कि जब तक सभी बंधक वापस नहीं आते, उनकी चिंता बनी रहेगी। 

यह भी पढ़ें: 2 साल की जंग, हजारों मौतें, गाजा में सीजफायर डील की इनसाइड स्टोरी

67 हजार फिलिस्तीनियों की हुई है हमले में मौत

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक 67,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 18,000 बच्चे शामिल हैं। इजरायल का कहना है कि हमास के हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल पर गाजा में नरसंहार के आरोप लगाए हैं, जिन्हें इजरायल ने सिरे से खारिज कर दिया है।

 (Photo Credit: UNHRC)

डोनाल्ड ट्रंप का पीस प्लान क्या है?

  • हमास को सोमवार दोपहर तक सभी इजरायली बंधकों को छोड़ना होगा
  • इजरायल की ओर से करीब 250 फिलिस्तीनी कैदियों को भी छोड़ा जाएगा
  • वेस्ट बैंक और कुछ को पूर्वी यरूशलम में कैदियों को भेजा जाएगा
  • करीब 1,700 फिलिस्तीनी गाजा से भी रिहा होंगे
  • राहत सामग्री ले जाने वाले ट्रकों को बिना रोकटोक गाजा में भेजा जाएगा
  • हर दिन करीब 600 ट्रक गाजा पहुंचेंगे
  • मध्य-पूर्व में तैनात 200 अमेरिकी सैनिकों गाजा में निगरानी करेंगे  

गाजा लौट रहे लोगों लोगों का हाल क्या है?

गाजा के उत्तर की तरफ हजारों लोग वापस लौट रहे हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद खराब है। ज्यादातर लोग बीमार, कमजोर और भूखमरी से पीड़ित हैं। सबके घर बमबारी में तबाह हो चुके हैं, वे तम्बू लगाकर रहने की तैयारी कर रहे हैं। राहत एजेंसियों का कहना है कि उनके पास न खाना है, न ईंधन है, न पीने के लिए पानी है। 

 (Photo Credit: UNHRC)

हमास क्या सोचता है?

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वे सभी बंधकों को वापस लाने का वादा निभा रहे हैं, जबकि हमास ने गाजा पर विदेशी निगरानी का विरोध किया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap