इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर इजरायली बंधकों को हमास रिहा नहीं करता है तो उसके लिए 'नरक के द्वार' खोल दिए जाएंगे। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि अमेरिका, इजरायल के साथ खड़ा है। बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देश साझी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं, अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो निर्णायक फैसले लिए जाएंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते सप्ताह कहा था कि अगर शनिवार तक हमास, इजरायल के सभी बंधकों को नहीं छोड़ता है तो उन्हें सीज फायर समझौता तोड़ देना चाहिए। हमास ने ऐलान किया था कि बंधकों की रिहाई अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है। इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही वैश्विक दबाव की वजह से हमास को नरमी दिखानी पड़ी।
'नरक के द्वार खुल जाएंगे'
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हमारी एक साझा रणनीति है। हम इस रणनीति के बारे में बात नहीं करते हैं। अगर सभी बंधकों को, आखिरी इंसान को रिहा नहीं किया जाता तो फिर हमास के लिए नरक के द्वार खुल जाएंगे।'
यह भी पढ़ें: मस्क का नया कदम, भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए अमेरिकी फंडिंग पर रोक
अमेरिका इजरायल को क्यों उकसा रहा है?
इजरायल अभी सीज फायर समझौते को मान रहा है। हमास ने 3 अन्य लोगों को रिहा किया है। अमेरिका ने कहा है कि अगर बंधकों की रिहाई हो जाती है तो वह इजरायल के किसी भी फैसले पर समर्थन देंगे।
बेंजामिन नेतन्याहू ने मिडिल ईस्ट के अमेरिकन एंबेस्डर स्टीव विटकॉफ से बात की। इजरायली प्रधान मंत्री कहा है कि काहिरा में एक प्रतिनिधि मंडल वार्ताकारों से बातचीत करने के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट अहम बैठक करेगी। हमास ने जिन कैदियों को पकड़ा है, अगर उन्हें रिहा करता है तो युद्ध विराम जारी रहेगा।
गाजा पर इजरायल का प्लान क्या है?
इजरायल के वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच ने शनिवार को कहा, 'अमेरिका के साथ मिलकर गाजा के लोगों को क्षेत्र से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। दो पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। पहला यह कि लोगों को वहां से निकालने के लिए एक बड़ा लॉजिस्टिक ऑपरेशन, दूसरा ऐसा देश ढूंढना, जहां उन्हें एंट्री मिल सके। यह आने वाले दिनों में शुरू होगा भले ही इसकी रफ्तार धीमी हो गाजा के लोगों के पास अगले 10 से 15 साल तक गाजा में टिके रहने की कोई अच्छी वजह नहीं है।'
यह भी पढ़ें: रूस नाटो के खिलाफ शुरू कर सकता है युद्ध! ऐसा क्यों बोले जेलिंस्की?
इजरायल को मिले अमेरिकी हथियार
इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा है कि अमेरिका की ओर से भेजी गई MK-84 भारी हवाई बमों की एक खेप मिल गई है। शिपमेंट में 1,800 बम थे, जिनका वजन 1 टन था। इसे जो बाइडेन प्रशासन ने रोका था, ट्रम्प ने जारी कर दिया।