• TEL AVIV 20 Mar 2025, (अपडेटेड 20 Mar 2025, 9:01 AM IST)
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार को हुए हमले में कम से कम 436 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। गाजा में फिर तबाही मची है, पढ़ें रिपोर्ट।
गाजा में इजरायल का सैन्य ऑपरेशन। (Photo Credit: IDF)
गाजा में हमास के खिलाफ एक बार फिर इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) उतर गई है। मंगलवार से अब तक 436 फिलिस्तीनी नागरिकों की हमलों में मौत हो गई है, जिनमें 183 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।
इजरायल की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि शहर में एक बार फिर हालात बेकाबू हैं।
इजरायली हमले में बुधवार को ही 70 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। गाजा के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में इजरायल ने बड़ी तबाही मचाई है। फिलिस्तीन के आम नागरिकों पर हमले हुए हैं। उत्तरी गाजा में बसे हुए लोग भी जख्मी हो गए हैं।
क्या खत्म हो गया है संघर्ष विराम? गाजा में जनवरी से ही इजरायल और हमास में संघर्ष विराम समझौता हुआ है लेकिन रह-रहकर हमलों की खबरें सामने आती हैं। एक बार फिर इजरायल ने हमास के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है।
इजरायली तोपें एक बार फिर गाजा के सीमांत इलाकों में पहुंच गई हैं। इजरायल का कहना है कि हमास ने 59 लोगों को अभी भी बंधक बना रखा है, जिनमें से कम से कम 24 लोग जिंदा हैं।
गाजा का संकट क्या है? 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के बाद कुल 251 लोगों को हमास के लड़ाकों ने बंधक बनाया था। संघर्ष विराम की शर्त यह थी कि बंधकों को रिहा किया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से बंधकों को लौटाया जा रहा है लेकिन अभी 58 बंधक हमास के कब्जे में हैं।
⭕️ IDF troops began targeted ground activities in central and southern Gaza, over the past day, in order to expand the security zone and to create a partial buffer between northern and southern Gaza. As part of the ground activities, the troops expanded their control further to… pic.twitter.com/TI4068LAJd
इजरायल के खिलाफ हमास का प्लान क्या है? हमास ने कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया है। मिस्र, कतर और अमेरिका की पहल पर दोनों पक्षों के बीच सीज फायर पर समझौता हुआ था। हमास का कहना है कि बातचीत के दरवाजे खुले हैं।
क्यों टूटी है सीजफायर डील? इजरायल के रक्षा मंत्री ने इसराइल काट्ज ने फिलिस्तीन को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा था कि बंधकों को लौटा दे। इजरायली सेना अब नेत्जारिम कॉरिडोर तक पहुंच गई है। मंगलवार को ही बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में एक बार फिर हमास के खिलाफ पूरी ताकत से जंग शुरू हो गई है।