क्या यह तीसरी जंग की शुरुआत है? इजरायल-ईरान के उलझने की पूरी कहानी
इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इजरायल पर ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला शुरू कर दिया है। दोनों तरफ से हमले जारी हैं।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई। (AI Generated Image)
मध्य पूर्व में अब इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष तेज होता दिख रहा है। इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' लॉन्च कर ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। बदले में ईरान ने भी 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' लॉन्च किया और इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने दावा किया है कि उसने इजरायल के सैन्य ठिकानों और एयरबेस पर हमला किया है।
इससे पहले शुक्रवार को इजरायली सेना ने ईरान के नातांज समेत कई परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। ईरान ने बताया है कि इजरायली हमलों में 78 लोगों की मौत हो गई और 320 से ज्यादा घायल हैं। इजरायली सेना के हमले में ईरान की IRGC के टॉप कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हो गई है।
ईरान और इजरायल अभी भी एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। ईरान की राजधानी तेहरान में अभी भी धमाके सुने जा रहे हैं। वहीं, इजरायली सेना ने भी लोगों से अपने घरों में ही रहने को कहा है।
मगर इजरायल ने हमला क्यों किया?
यह सबकुछ परमाणु हथियारों की जंग को लेकर है। ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम लगातार बढ़ा रहा है और अमेरिका और इजरायल को इसी से दिक्कत है। इजरायल लंबे समय से ईरान पर परमाणु हथियारों को बनाने का आरोप लगाता रहा है।
शुक्रवार को ईरान पर हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'अगर इसे अभी नहीं रोका गया तो ईरान बहुत जल्द ही परमाणु हथियार बना लेगा।'
अमेरिका और इजरायल कई बार परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए ईरान पर सैन्य कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यक्रम में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता टूट गया था। अब एक बार फिर दोनों के बीच परमाणु समझौते को लेकर बात चल रही है। हालांकि, इजरायल चाहता है कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से बंद करे लेकिन ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है।
Moments ago, Israel launched Operation “Rising Lion”, a targeted military operation to roll back the Iranian threat to Israel's very survival.
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) June 13, 2025
This operation will continue for as many days as it takes to remove this threat.
——
Statement by Prime Minister Benjamin Netanyahu: pic.twitter.com/XgUTy90g1S
इजरायल का यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच रविवार को बात होने वाली थी। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने इजरायल से कहा था कि जब तक बात चल रही है तब तक वह ईरान पर हमला न करे। हालांकि, इजरायली हमले के बाद ट्रंप ने इसे 'एक्सीलेंट' बताया। उन्होंने कहा कि ईरान को तगड़ी चोट पहुंची है और आगे भी पहुंचेगी।
वहीं, नेतन्याहू ने कहा, 'हमने बहुत ही कामयाब हमलों से शुरुआत की है। भगवान की कृपा से हम आगे भी बहुत कुछ हासिल करने जा रहे हैं। हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमला किया है। हमने ईरान के अहम ठिकाने नातांज को निशाना बनाया है। हमने ईरानी बम पर काम कर रहे परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है। हमने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर भी हमला किया है।' नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को 'अस्तित्व का खतरा' बताया है।
यह भी पढ़ें-- ईरान, लेबनान, गाजा, हर तरफ दुश्मन, फिर भी कैसे अजेय है इजरायल?
इजरायल ने ईरान ने कितना नुकसान पहुंचाया?
इजरायल का ईरान पर यह अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हमले की तैयारी इजरायल सालभर से कर रहा था। इजरायल के दो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मोसाद ने ईरान के अंदर ही ड्रोन की फैक्ट्री बना ली थी, जिनका इस्तेमाल एयर डिफेंस और मिसाइल लॉन्चरों को निशाना बनाने के लिए किया गया।
जिन ठिकानों पर इजरायल ने हमला किया, उनमें नातांज भी शामिल है। नातांज, ईरान की सबसे अहम न्यूक्लियर साइट है। हमले के बाद के वीडियो में नतांज से काला धुआं हवा में उठता देखा जा सकता है। ईरानी मीडिया ने बताया है कि तेहरान से लगभग 100 किलोमीटर दूर फोर्डो में भी एक न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमला किया है।
⭕️ IAF fighter jets, guided by precise intelligence, struck the Iranian regime's uranium enrichment site in the Natanz area overnight. This is the largest uranium enrichment site in Iran, which has operated for years to achieve nuclear weapons capability and houses the… pic.twitter.com/JVLIZFHwLm
— Israel Defense Forces (@IDF) June 13, 2025
इजरायली सेना का दावा है कि ईरान में 100 से ज्यादा टारगेट्स पर हमला किया गया है। यह हमले 200 लड़ाकू विमानों से किए गए हैं। इजरायल का दावा है कि उसने इस्फहान में भी एक न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमला किया है। यह भी दावा है कि इजरायल ने ईरान में दर्जनों रडार सिस्टम और मिसाइल लॉन्चरों को तबाह कर दिया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि नातांज में काफी नुकसान पहुंचा है और अभी ऑपरेशन का शुरुआती चरण है।
परमाणु हथियारों की निगरानी करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी IAEA के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने बताया कि नातांज का ऊपरी हिस्सा नष्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और इमरजेंसी बिजली जनरेटर भी नष्ट हो गए हैं। ग्रॉसी ने बताया कि इजरायल के हमले में वह हिस्सा भी पूरी तरह बर्बाद हो गया है, जहां यूरेनियम को 60% तक संवर्धित किया गया था।
यह भी पढ़ें-- ईरान पर हमले के बाद नेतन्याहू ने PM मोदी को किया फोन, क्या बात हुई?
78 मौतें, IRGC के टॉप कमांडर की मौत
इजरायली हमले में ईरान को बड़ा नुकसान हुआ है। इन हमलों में IRGC के टॉप कमांडर की भी मौत हो गई है। इजरायली अटैक में IRGC के कमांडर इन चीफ हुसैन सलामी की मौत हो गई है।
सलामी के अलावा, सेंट्रल हेडक्वार्टर के कमांडर खतम-अल अनहिया और ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी भी मारे गए हैं। ईरान के परमाणु कार्यक्रम में शामिल दो परमाणु वैज्ञानिक- फेरेदून अब्बासी और मोहम्मद मेहदी तहरांची की भी इन हमलों में मौत हो गई है।
❌IRGC Chief of Staff Mohammad Bagheri.
— Israel Military 🇮🇱 (@_Israelmilitary) June 13, 2025
❌IRGC Aerospace Force, Commander Amir Ali Hajizadeh.
❌IRGC Major General Gholam Ali Rashid.
❌IRGC Commander-in-Chief Hossein Salami.
❌ Nuclear scientist Dr. Mohammad Mehdi Terhanchi.
❌ Nuclear scientist Mohammad Terhanchi. pic.twitter.com/1PYCMUfwMk
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावनी ने बताया कि इजरायली हमलों में 78 लोग मारे गए हैं। इन हमलों में 320 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
ईरान का बदला, इजरायल पर 100 ड्रोन दागे
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा कि इजरायल को इस हमले की 'कड़ी सजा' भुगतना होगी। उन्होंने कहा, 'ऐसा घिनौना अपराध करने वालों को हम यूं ही नहीं जाने देंगे।'
इजरायल के हमले के जवाब में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' लॉन्च किया है। ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा ड्रोन से हमला किया है। हालांकि, इजरायल का दावा है कि उसने ईरानी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया है।
⚠️RAW FOOTAGE: Iran launched multiple ballistic missiles toward Israel in the past hours.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 13, 2025
The IDF cannot, and will not, allow Iran to attack our civilians. pic.twitter.com/IrDK05uErm
ईरान की तरफ से हो रहे हमलों के बाद इजरायल में अलर्ट है। इजरायली सेना ने अपने लोगों से प्रोटेक्टेड एरिया में रहने और कम से कम बाहर निकलने को कहा है। इजरायल का दावा है कि कुछ मिसाइलें यमन से भी दागी गई हैं, जिन्हें मार गिराया गया।
इजरायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रीन ने बताया, 'कुछ घंटों से ईरान की तरफ से 100 से ज्यादा ड्रोन दागे गए हैं। इन हमलों को हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है।'
मध्य पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुए संघर्ष के बाद जबरदस्त तनाव बढ़ गया है। ईरान और इजरायल ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।
क्या तीसरी जंग शुरू होगी?
दुनिया में दो जंग पहले ही चल रही है। पहली- रूस और यूक्रेन में। और दूसरी- इजरायल और हमास में। अब इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष से तीसरी जंग का खतरा बढ़ गया है।
ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा, 'इजरायल को यह नहीं सोचना चाहिए कि सब खत्म हो गया है, क्योंकि उन्होंने हमला किया। नहीं। उन्होंने इस शुरू किया और इस जंग की शुरुआत की। हम उन्हें उनके किए अपराध से बचकर निकलने नहीं देंगे।' उन्होंने कहा ऐसा करके इजरायल ने खुद के लिए 'कड़वी और दर्दनाक सजा' चुन ली है और उसे उसके किए की सजा जरूर मिलेगी।
वहीं, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, 'अभी और भी बहुत कुछ होने वाला है। ईरानी सत्ता को नहीं पता कि उन्हें कितनी चोट पहुंची है और अभी कितनी चोट पहुंचने वाली है। ईरान का शासन कभी इतना कमजोर नहीं रहा।' नेतन्याहू ने अयातुल्लाह अली खामेनेई के शासन को 'कमजोर' बताया है उनके खिलाफ ईरानी लोगों से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा, 'ईरानी लोगों के लिए अब एकजुट होने का समय आ गया है ताकि वे बुरे और दमनकारी शासन से आजाद हो सकें।'
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि जवाबी हमला करके ईरान ने 'रेड लाइन' क्रॉस कर ली है और उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap