logo

ट्रेंडिंग:

ईरानी सेना के नए चीफ ऑफ स्टाफ को भी मार गिराया, इजरायल का दावा

इजरायल ने ईरानी सेना के नए चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अली शादेमानी को मार गिराने का दावा किया है। इजरायल का दावा है कि एक हवाई हमले में अली शादेमानी की मौत हो गई है।

iran israel

अली शादेमानी। (Photo Credit: Social Media)

इजरायल और ईरान में अब जंग और खतरनाक होती जा रही है। इजरायल ने एक हमले में एक और ईरानी जनरल को मारने का दावा किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि एक हवाई हमले में उसने ईरान की खतम अल-अनबिया हेडक्वार्टर के कमांडर मेजर जनरल अली शादेमानी को मार दिया है। अली शादेमानी को गुलाम अली राशिद की मौत के बाद कमांडर बनाया गया था। गुलाम अली की मौत 13 जून को इजरायल के हमले में हो गई थी।

 

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक बयान जारी कर बताया है कि मेजर जनरल अली शादेमानी ईरान के वॉर टाइम चीफ ऑफ स्टाफ थे और सीनियर मिलिट्री कमांडर थे। IDF का कहना है कि अली शादेमानी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के करीबियों में से एक थे। IDF के मुताबिक, अली शादेमानी इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और ईरानी सेना को कमांड करते थे।


IDF ने बताया है कि खतम अल-अनबिया ईरान के फायरपावर प्लांट को मंजूरी देने और कॉम्बैट ऑपरेशन को मैनेज करने का काम करती है। IDF का दावा है कि खतम अल-अनबिया ही इजरायल को निशाना बनाती है।

 

 

यह भी पढ़ें-- ईरान को बदलने वाले वाले रुहोल्लाह खामेनेई का UP से क्या है कनेक्शन?

ईरान के कई टॉप कमांडर ढेर

13 जून को इजरायल ने ईरान के खिलाफ ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन में इजरायल ने ईरान के सैकड़ों ठिकानों पर हमला किया था। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इस ऑपरेशन में ईरान के टॉप जनरल और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे।

 


तब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि अभी और भी बहुत कुछ होने वाला है। इजरायल का मकसद ईरान को न्यूक्लियर पावर बनने से रोकना है। 


जेरूसलेम पोस्ट के मुताबिक, इजरायली सेना अभी भी ईरानी जनरलों और परमाणु वैज्ञानिकों को ट्रैक कर रही है। जेरुसलेम पोस्ट ने दावा किया है कि ईरानी जनरलों और अधिकारियों ने सेलफोन रखना छोड़ दिया है, ताकि इजरायल उन्हें ट्रैक न कर सके। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि मोसाद और IDF ईरानी जनरलों और अधिकारियों को फोन से ट्रैक कर रही है।

 

यह भी पढ़ें-- एक परमाणु युद्ध और 20 हजार साल पीछे हो जाएगी दुनिया, समझिए कैसे

13 जून से चल रही है जंग

13 जून को इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' लॉन्च कर ईरान पर हमला किया था। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका पहला हमला कामयाब रहा है। इजरायली हमलों में ईरान के टॉप जनरल और कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है।


इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' लॉन्च किया और इजरायल पर मिसाइलें दागीं। 13 जून से अब तक ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। इजरायल के तेल अवीव और हाइफा जैसे शहरों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है। इजरायल ने ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया है। हालांकि, कई मिसाइलों ने इजरायल के आयरन डोम को भेद भी दिया। 


इजरायल के हमलों में अब तक ईरान में 224 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ईरानी हमलों में इजरायल में 24 लोग मारे जा चुके हैं। सोमवार को इजरायल की एक तेल रिफाइनरी पर हुए हमले में भी तीन मजदूरों की मौत हो गई।

Related Topic:#Israel Iran Clash

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap