logo

ट्रेंडिंग:

जंग की आशंका के बीच PAK ने किया मिसाइल का परीक्षण, 450 KM है रेंज

भारत की ताबड़तोड़ चेतावनियों के बाद पाकिस्तान लगातार अरब सागर में अभ्यास कर रहा है और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

Abdali ballistic missile

अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल। Photo Credit- Social Media

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। पाकिस्तान के इस कदम को उकसावे वाला कदम माना जा रहा है। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, बैलिस्टिक मिसाइल का नाम अब्दाली है जो सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है। मिसाइल का रेंज 450 किलोमीटर है।  

 

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि प्रक्षेपण का मकसद सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली और स्पीड सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों को चेक करना था।

 

यह भी पढ़ें: तनाव के बीच अब कैसा है भारत-पाकिस्तान का ट्रेड? आंकड़ों से समझें

 

पाकिस्तान आर्मी में सेवाएं दे रही है अब्दाली

 

अब्दाली मिसाइल पहले से ही पाकिस्तान आर्मी में अपनी सेवाएं दे रही है। हालांकि आईएसपीआर के बयान में मिसाइल के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इस मिसाइल की रेंज जो बताई गई है उससे अधिक है। क्योंकि, पहले अब्दाली मिसाइल की रेंज 180 किलोमीटर से 200 किलोमीटर बताई गई थी।

 

कूटनीतिक कार्रवाइयों के बाद किया परीक्षण
 
इस परीक्षण के दौरान पाकिस्तानी सेना के स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद शाहबाज खान और स्ट्रेटेजिक प्लांस डि​वीजन के डीजी मेजर जनरल शहरयार परवेज बट मौजूद थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कूटनीतिक कार्रवाइयों के बाद, पाकिस्तान लगातार NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर रहा है, जो मिसाइल परीक्षण का संकेत देता है। इन नोटिसों को भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान का जानबूझकर किया गया बल प्रदर्शन माना जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: FATF में पाकिस्तान की रैंकिंग खराब हुई तो पाकिस्तान पर असर क्या होगा?

 

भारत की ताबड़तोड़ चेतावनियों के बाद पाकिस्तान लगातार अरब सागर में अभ्यास कर रहा है और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

Related Topic:#Pakistan News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap