पाकिस्तान की नाक में दम कर चुके और सैकड़ों लोगों की मौत की वजह प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी है। अब ईद-उल-फितर से पहले इस आतंकी संगठन ने शनिवार को पाकिस्तानी फौज से तीन दिवसीय एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की।
टीटीपी के मुताबिक, यह युद्धविराम 30 मार्च से एक अप्रैल तक तीन दिनों के लिए प्रभावी रहेगा, बशर्ते कि ईद का चांद दिखाई दे। एक बयान में आतंकवादी संगठन टीटीपी के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने कहा कि टीटीपी नेतृत्व ने फैसला लिया है कि संघर्षविराम का पालन ‘पाकिस्तान के लोगों की खुशी को ध्यान में रखते हुए’ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने शराब से कमाए 5 हजार करोड़, दूध से 210 करोड़ की कमाई
कार्रवाई से बचें मुजाहिदीन- टीटीपी
टीटीपी ने बयान में आगे कहा, 'इसलिए देश भर में युद्ध के मोर्चे पर तैनात सभी मुजाहिदीन को ईद से एक दिन पहले (रमजान के आखिरी दिन), ईद के दिन और ईद के दूसरे दिन किसी भी तरह की कार्रवाई से बचना चाहिए।'
'शत्रु कोई कार्रवाई करता है तो जवाब देंगे'
हालांकि, टीटीपी ने चेतावनी दी है कि अगर शत्रु कोई कार्रवाई करता है तो मुजाहिदीनों को निश्चित तौर पर अपना बचाव करना चाहिए। इससे पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने नवंबर 2022 में पाकिस्तानी सरकार के साथ अपना संघर्षविराम समाप्त कर दिया था।
यह भी पढ़ें: ओवैसी ने वक्फ बिल को 'लुटेरों का संशोधन कानून' क्यों कहा? बताई वजह
तालिबान जैसी कट्टर विचारधारा रखता है टीटीपी
बता दें कि टीटीपी को पाकिस्तानी तालिबान के नाम से जाना जाता है। यह आतंकी संगठन अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय है और कई इस्लामी सशस्त्र आतंकवादी समूहों का एक संगठन है। इसका साल 2007 में गठन हुआ था। टीटीपी अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान के जैसी कट्टर विचारधारा को मानता है।