logo

ट्रेंडिंग:

लंदन में फिलिस्तीनी झंडे के साथ 'पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर' पर चढ़ा शख्स

लंदन में पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर पर एक शख्स फिलिस्तीन का झंडा लेकर चढ़ गया। प्रदर्शनकारी का समर्थन करने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। 

man climbed on palace of westminster । Photo Credit: X/@getpaypalmoney1

पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर पर चढ़ा शख्स । Photo Credit: X/@getpaypalmoney1

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

लंदन में उस समय स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई जब एक व्यक्ति फ़िलिस्तीनी झंडा थामे हुए यू.के. की संसद भवन के पैलेस ऑफ़ वेस्टमिंस्टर पर चढ़ गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि उसने नारे लगाए, 'फ़िलिस्तीन को आज़ाद करो।'

 

खबरों के मुताबिक, जब वह व्यक्ति जाने माने एलिजाबेथ टॉवर पर जमीन से कई मीटर ऊपर चढ़ गया, तो आपातकालीन सेवाओं को मौके पर बुलाया गया। उसे ऐतिहासिक टॉवर के किनारे पर नंगे पैर खड़ा देखा गया।

 

घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में पुलिस घेरे के पीछे काफी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है, जबकि सुरक्षा के लिए आस-पास की सड़कें बंद कर दी गई हैं।

 

यह भी पढ़ें: सोने की तस्करी का हब कैसे बना दुबई? भारत सरकार को कितना होता है नुकसान

 

लोग हुए इकट्ठा 

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद, लोग प्रदर्शनकारी का समर्थन करने के लिए सड़क पर इकट्ठा हो गए, जो एलिजाबेथ टॉवर के किनारे पर चढ़ गया था, जिसे आमतौर पर क्लॉक्स बेल 'बिग बेन' के नाम से जाना जाता है।

 

इस हरकत से इलाके में यातायात और पैदल चलने वालों की संख्या थम गई, क्योंकि सेंट्रल लंदन में ब्रिज स्ट्रीट पर कम से कम नौ आपातकालीन सेवा वाहन खड़े थे और भीड़ पुलिस की घेराबंदी के बाहर से देख रही थी।

 

अधिकारी भी मौजूद 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें एलिज़ाबेथ टॉवर (बिग बेन) में हुई घटना के बारे में 0724 GMT पर सूचना मिली थी। प्रवक्ता ने कहा, 'घटना को सुरक्षित तरीके से निपटाने के लिए अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। लंदन फायर ब्रिगेड और लंदन एम्बुलेंस सेवा उनकी मदद कर रही है।'

 

हालांकि, इस व्यक्ति की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन टावर पर फिलिस्तीनी झंडे को फहराए जाने की घटना ने लोगों का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींचा। पुलिस ने मीडिया को बताया कि वेस्टमिंस्टर ब्रिज के उत्तरी छोर पर स्थित ब्रिज स्ट्रीट को आपातकालीन सेवाओं को घटना से निपटने की अनुमति देने के लिए बंद कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- कैमरे के सामने रो पड़े कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो, क्यों हुए भावुक

 

बात करने की कोशिश

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और अग्निशमन कर्मियों और एम्बुलेंस सेवाओं के साथ मिलकर 'घटना को सुरक्षित निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।'

 

तीन आपातकालीन कर्मचारियों को फायर ब्रिगेड की सीढ़ी पर चढ़ते हुए देखा गया ताकि वे किनारे पर खड़े व्यक्ति से बात करने की कोशिश कर सकें।



Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap