प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की ऐतिहासिक यात्रा पर हैं। मोदी ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो 40 सालों के बाद कुवैत के दौरे पर गया है। पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है, इस दौरान वहां रहने वाले भारतीयों ने तिरंगा झंडा लेकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे भी लगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुवैत दौरे के दौरान कुवैत में शेख साद अल अब्दुल्ला इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'हला मोदी' कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण से लोग, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं, यहां हैं- 'लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है- भारत माता की जय।'
पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत की स्वतंत्रता के बाद कुवैत को भारत ने मान्यता दी थी। मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का आभारी हूं। कुवैत को भारत का एनर्जी सेक्टर में एक अहम पार्टनर बताया। कुवैत ने भारत को लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई दी। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। उन्होंने कहा कि भारतीयों ने भारतीयता को अपने दिलों में संजो कर रखा है।
दुनिया के कल्याण में योगदान दे रहा भारत
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की पारंपरिक चिकित्सा-आयुर्वेद और हमारे आयुष उत्पाद दुनिया के कल्याण में योगदान दे रहे हैं। नालंदा से लेकर आईआईटी तक हमारी ज्ञान प्रणाली विश्व की ज्ञान प्रणाली को मजबूती दे रही है। पिछले साल जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की घोषणा की गई थी, यह गलियारा दुनिया को नई दिशा देने वाला है।'
हाला मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की 10 बड़ी बातें...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वहां मौजूद भारतीयों से कहा, 'मैं आपके सपनों को सेलिब्रेट करने आया हूं।'
- कुवैत की लीडरशिप आपकी (भारतीयों) बहुत तारीफ करती है। आप अलग-अलग रोल में कुवैत के विकास में योगदान दे रहे हैं।
- भारत और कुवैत के बीच संबंध सभ्यता, स्नेह, समुद्र और वाणिज्य के हैं।
- भारत रेमिटेंस (विदेशों से जो पैसा भारत आता है) के मामले में सबसे आगे है तो इसमें भारतीयों का बड़ा योगदान है। विकसित भारत की यात्रा आपके सहयोग के बिना अधूरी है।
- भारतीयों ने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है।
- भारत और कुवैत के बीच का रिश्ता दिलों का है।
- भारत दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है।
- भारत में स्मार्ट डिजिटल सिस्टम अब लग्जरी नहीं बल्कि कॉमन मैन की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है।
- भविष्य का भारत दुनिया के विकास का हब होगा। साथ ही भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा।
- भारत एक विश्वबंधु के रूप में दुनिया के भले की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।