logo

ट्रेंडिंग:

कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान बिजली कटी, ट्रैफिक में भी लगा जाम

दक्षिण फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान अचानक से बिजली कट गई जिसके बाद पुरस्कारों की घोषणा में दिक्कत हुई।

news image

प्रतीकात्मक तस्वीर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

शनिवार को दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में अचानक से बिजली गुल हो गई, जिससे ट्रैफिक में रुकावट आई और कान्स फिल्म फेस्टिवल के कुछ कार्यक्रम थोड़े समय के लिए रुक गए। जिस वक्त बिजली गई उस वक्त पुरस्कारों की घोषणा होने ही वाली थी।

 

बिजली नेटवर्क ऑपरेटर RTE ने एक्स पर बताया कि शनिवार सुबह एक हाई-वोल्टेज लाइन गिरने से आल्प्स-मैरिटाइम्स क्षेत्र में लगभग 1,60,000 घरों की बिजली चली गई। इससे पहले रात में कान्स के पास एक बिजली सबस्टेशन में आग लगने से बिजली की व्यवस्था पहले ही कमजोर हो चुकी थी।


फेस्टिवल अधिकारियों ने क्या कहा

कान्स फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने बताया कि बिजली कटौती से शनिवार की शुरुआती कामकाज में परेशानी आई। उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजन स्थल, Palais des Festivals, को अलग से बिजली की व्यवस्था के जरिए चलाया गया।

 

आयोजकों ने कहा, ‘सभी समापन समारोह सहित सभी निर्धारित कार्यक्रम और फिल्म स्क्रीनिंग योजना के अनुसार और सामान्य रूप से होंगे।’ अभी तक बिजली कटौती का कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन बिजली बहाल करने का काम जारी है।

हालांकि, फेस्टिवल के एक अन्य स्थान, Cineum, में स्क्रीनिंग कुछ समय के लिए रुक गई थी।

 

क्या हुआ असर

सुबह 10 बजे के बाद कान्स और आसपास के शहर एंटीबीज़ में ट्रैफिक लाइट्स ने काम करना बंद कर दिया, जिससे शहर में जाम और अव्यवस्था की समस्या देखने को मिली। क्रोइसेट की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं, और स्थानीय खाने-पीने की दुकानें खुली थीं लेकिन वे केवल कैश पैसे में ही लेनदेन कर रही थीं। कान्स में ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई।

 

अधिकारियों का बयान

अधिकारियों ने कहा कि बिजली बहाल करने का काम जारी है और लोगों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने को कहा गया है।

 

कान्स फिल्म फेस्टिवल के पुरस्कार

कान्स फिल्म फेस्टिवल इस साल के पुरस्कारों की घोषणा करने वाला है, और दुनियाभर के फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि 22 फिल्मों में से किस फिल्म को प्रतिष्ठित Palme d'Or पुरस्कार मिलेगा। कुछ चर्चित फिल्मों में जफर पनाही की इट वॉज़ जस्ट एन एक्सीडेंट, नॉर्वे के जोआकिम ट्रायर की सेंटीमेंटर वैल्यू, रिचर्ड लिंकलेटर की नुवेल वेग, और लिन रामसे की डाई माई लव शामिल हैं।



Related Topic:#cannes film Festival

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap