बेलिज में एक अमेरिकी नागरिक अकिन्येला सावा टेलर ने चाकू के बल पर एक छोटे यात्री विमान को हाईजैक करने की कोशिश की। कोरोजाल से सैन पेड्रो जा रहे ट्रॉपिक एयर के एक छोटे विमान में 17 अप्रैल की सुबह लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर यह घटना हुई। विमान में 14 यात्री और 2 क्रू मेंबर थे। 49 वर्षीय आरोपी अकिन्येला एक अमेरिकी नागरिक था। टेलर ने टेकऑफ से पहले चाकू निकालकर पायलट और यात्रियों को धमकाया और विमान को बेलिज से बाहर मेक्सिको या अमेरिका ले जाने की मांग की। उसने विमान में और ईंधन भरने को भी कहा था।
यह भी पढ़ें: 'बंधकों को छोड़ने को तैयार अगर...', इजरायली बमबारी के आगे झुका हमास!
विमान का खत्म हो रहा था ईंधन
विमान करीब 2 घंटे तक बेलीज सिटी और तटीय क्षेत्रों के ऊपर चक्कर काटता रहा, क्योंकि ईंधन खत्म होने की कगार पर था। टेलर ने पायलट समेत 2 यात्रियों को चाकू से घायल कर दिया था। हालांकि, एक यात्री ने अपने लाइसेंसी गन से टेलर के सीने में गोली मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच विमान लेडीविल के फिलिप एस. डब्ल्यू. गोल्डसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी टेलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी वहीं मौत हो गई।
तीन घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी विमान में कैसे चढ़ा? अमेरिकी दूतावास और बेलीज पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। ट्रॉपिकल एयर के सीईओ मैक्लिमिलियन ग्रीफ ने पायलट की बहादुरी की सराहना की। साथ ही घायल यात्रियों को हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। अमेरिकी दूतावास प्रवक्ता ल्यूक मार्टिन ने कहा कि टेलर अमेरिका वापस जाना चाहता था।
यह भी पढ़ें: 'वह मुझे बहुत पसंद हैं', इटैलियन PM मेलोनी के फैन हुए डोनाल्ड ट्रंप
अकिन्येला सावा टेलर कौन था?
एयरपोर्ट की दी गई जानकारी के अनुसार, टेलर अमेरिका में एक टीचर था। उसे पहले फ़्लोरिसेंट, मिसौरी में मैकक्लर नॉर्थ हाई स्कूल में फ़ुटबॉल कोच चुना गया था। हालांकि, स्कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि टेलर वहाृं काम नहीं करता था।
वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अधिकारी अभी भी घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह भयावह है। हम आभारी हैं कि यह एक बड़ी दुर्घटना नहीं बनी। विमान में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे।'