कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने अमेरिका पर रिवेंज टैरिफ लगाया है। कनाडा अब डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के जवाब में 155 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्थानीय उत्पाद खरीदें, अपनी छुट्टियां अपने देश में ही मनाएं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने अवैध घुसपैठ और ड्रग की तस्करी की को लेकर कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा, मैक्सिको और चीन जैसे देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। उनका कहना है कि इन देशों से अवैध घुसपैठ हो रही है, ड्रग की तस्करी हो रही है। यह अमेरिका के लिए बड़ा खतरा है।
ट्रम्प के टैरिफ से होगा क्या?
मंगलवार से कनाडा और मैक्सिको की ओर से बेचे जाने वाले उत्पादों पर अमेरिका 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। कनाडा के एनर्जी सेक्टर में अमेरिका 10 प्रतिशत कम टैरिफ लगाएगा। चीन को भी 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
ट्रम्प ने क्यों किया है ऐसा?
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने फैसले को सही ठहारने के लिए इमरजेंसी इमरजेंसी इकोनॉमिक पॉवर एक्ट का इस्तेमाल किया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अवैध घुसपैठ और फेंटेनाइल जैसे ड्रग्स का हवाला देते हुए कहा है कि इसी वजह से वे टैरिफ लगा रहे हैं। अमेरिका ने मेक्सिको, कनाडा और चीन जैसे देशों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
किस नेक्सस की बात कर रहे हैं ट्रम्प?
डोनाल्ड ट्रम्प ने ड्रग कार्टे पर ग्लोब नेक्सस की बात कही है। उनका कहना है कि कनाडा और मेक्सिको में ग्लोबल सिंडिकेट काम करते हैं जो अमेरिका में घुसपैठ और ड्रग कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं। दोनों देशों के बीच इस वजह से तनाव भी बढ़ गया है।
नए टैरिफ से होगा क्या?
नए टैरिफ की वजह से सप्लाई प्रभावित होगी। डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि यह सिर्फ अमेरिकी हितों को सुरक्षित करने के लिए किया गया है। अब वह इसी आधार पर इन देशों के साथ संबंध रखेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने यूरोपीय संघ पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने सेमीकंडक्टर और तेल सहित कई उत्पादों पर टैरिफ लगाने का वादा किया। अब अमेरिकी उत्पादों पर भी ये देश टैरिफ लगा सकते हैं।