कनाडा में एक 68 साल के भारतीय मूल के बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी ने ली है। गैंग के मेंबर गोल्डी ढिल्लो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि दर्शन सिंह ड्रग्स का बिजनेस करते थे। उन्होंने इन लोगों को पैसे देने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उनका मर्डर किया गया। पंजाबी-कनाडाई बिजनेसमैन दर्शन सिंह की 27 अक्टूबर की सुबह एबॉट्सफोर्ड में उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। जानते हैं कौन थे दर्शन सिंह जिनकी हत्या की गई है?
इस हत्या के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को बंद कर दिया। उन्हें दर्शन की बॉडी उनके कार में मिली जिसके बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई है। कनाडा सरकार ने हाल ही में बिश्नोई गैंग को 'आतंकवादी संगठन' के तौर पर लिस्ट किया है।
यह भी पढ़ें- फोर्क से हमला, महिला को जड़ा थप्पड़; फ्लाइट में हंगामा करने वाला भारतीय अरेस्ट
दर्शन सिंह साहसी कौन थे?
दर्शन सिंह साहसी पंजाब के लुधियाना जिले के राजगढ़ गांव के रहने वाले थे। 1991 में कनाडा चले जाने के बाद एक स्ट्रगलिंग टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग यूनिट, कैनम इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदी। बाद में उसे एक ग्लोबल कंपनी में बदल दिया। वह कैनम इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट थे, जो वर्ल्ड लेवल की मशहूर टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग कंपनी है जो अपने ट्रांसपेरेंट और सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है।
कैनम टेक्सटाइल को दोबारा इस्तेमाल करके, डाउन साइकिलिंग और मैकेनिकली रीसायकल करके एक क्लोज्ड लूप, सर्कुलर टेक्सटाइल इकोनॉमी को बढ़ावा देता है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें हर दिन लगभग आधा मिलियन पाउंड टेक्सटाइल की प्रोसेसिंग शामिल है।
उनकी कंपनी में पंजाबी मूल के कई कर्मचारी काम करते थे, और उनका गुजरात के कांडला में भी बिजनेस ऑपरेशन था।
यह भी पढ़ें- इजरायल ने गाजा पर फिर किया हमला, नेतन्याहू ने दिया आदेश
दर्शन सिंह की हत्या कैसे हुई
पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि शूटर दर्शन का इंतजार कर रहा था। दर्शन अपने घर से निकल कर अपने घर के बाहर खड़ी कार में जाकर बैंठे। कार में बैठने के बाद सड़क की दूसरी तरफ कार में बैठे एक शूटर ने कई गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गया। एबॉट्सफोर्ड पुलिस को सुबह करीब 9:22 बजे गोलीबारी की सूचना मिली और क्राइम सीन पर पहुंचते ही उन्होंने दर्शन को गंभीर हालत में पाया। बताया जाता है कि फर्स्ट रिस्पॉन्ड में बिजनेसमैन को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।