पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानी को लेकर जंग छिड़ गई है। प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया है। उग्र भीड़ ने घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी बुरी तरह से पीटा है। सिंध के नौशेहरो फिरोज इलाके में हिंसा भड़की है, जिसमें कम से कम 2 लोग मारे गए हैं, वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। जियाउल हसन लंजर और प्रदर्शनकारी दोनों गुटों के लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
सिंध में 6 नहरों को लेकर हंगामा बरपा है। पाकिस्तान सरकार सिंध नदी पर 6 नहरों को बनाना चाहती है जिससे स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि सरकार नहरों को जोड़ने के नाम पर लोगों की जमीनों को छीन रही है। प्रदर्शनकारियों ने न केवल मंत्री के घर में घुसपैठ की, उनके अलग-अलग कमरों में आग लगाई, एसी तोड़ा और फर्नीचर बाहर फेंक दिया। प्राइवेट गार्ड्स मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी मुंह की खानी पड़ी।
फायरिंग में मौत, फिर उग्र हुआ प्रदर्शन
भीड़ को भगाने के लिए हथियारबंद गार्ड ने हवा में कई बार फायरिंग की लेकिन प्रदर्शनकारी भागे नहीं। कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालात ऐसे हैं कि पूरे इलाके में धुएं के गुबार देखे गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने ट्रक और गाड़ियों को लूट लिया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: बलूचिस्तान के स्कूल बस में धमाका, 5 की मौत, कई घायल
प्रदर्शनकारी बने गए लुटेरे
प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग ट्रकों पर चढ़ रहे हैं, सामान लूट रहे हैं, यूरिया बैग फाड़ रहे हैं। कुछ लोग गाड़ियों से सामान लूटकर भाग रहे हैं। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है।
दुकानें बंद, सड़कों पर सन्नाटा
पूरे इलाके में दुकानें बंद हैं,सड़कों को ब्लॉक किया गया है। लोग कॉर्पोरेट फार्मिंग के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। राष्ट्रवादी पार्टियों ने भी प्रदर्शन को समर्थन दिया है। जाहिद लेगहारी की मौत के बाद हिंसा और भड़क गई।
गृहमंत्री ने मांगी रिपोर्ट
सिंध के इंस्पेक्टर जनरल नबी मेमन ने कहा है कि गृहमंत्री के घर पर हमला हुआ है। शुरुआत में 50 से 60 लोग सड़क पर बैटे थे। पुलिस ने हटने का अनुरोध किया, वे नहीं हटे। अब गृहमंत्री ने इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें: 'किल एंड डंप', अपने ही लोगों पर कितना अत्याचार करती है PAK आर्मी?
क्या है वजह प्रोजेक्ट जिस पर हंगामा हो गया?
पाकिस्तान की सरकार सिंध नदी पर 6 नहरें बनाना चाहती है। पाकिस्तान का कहना है कि इन नहरों का पानी मोड़ा जाएगा, जिससे चोलिस्तान का सूखा खत्म किया जा सके। अगर पाकिस्तान का यह रूट अस्तित्व में आया तो इससे पाकिस्तान की 4 लाख एकड़ जमीन सिंचाई के काबिल हो सकेगी। सिंध के लोग इस बात से नाराज हैं कि उनका पानी पंजाब को दिया जा रहा है, जिसे मंजूर नहीं किया जा सकता है।