logo

ट्रेंडिंग:

नए साल के जश्न में बिना 'पिएं' भी कैसे झूमें? बनाएं ये शानदार ड्रिंक्स

अगर आप भी अपने नए साल को शानदार तरीके से मनाना चाहते हैं तो हम आपके बताएंगे कि बिना अल्कोहलिक ड्रिंक्स से आप अपनी पार्टी को शानदार कैसे बना सकते हैं?

drinking glass

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो Freepik)

देखते ही देखते, साल कब बीत गया... पता ही नहीं चला। 2024 जा रहा है और 2025 आ रहा है। नए साल का स्वागत लोग बड़े धूमधाम से करते हैं। नए साल पर आजकल पार्टी का कल्चर भी बढ़ गया है। आजकल युवा क्लब वगैरह में जाकर ड्रिंक के साथ नए साल का स्वागत करते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं जो क्लब तो जाते हैं लेकिन ड्रिंक नहीं करते। 


अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो रम, व्हिस्की या वाइन जैसे अल्कोहोलिक ड्रिंक्स नहीं पीते तो आप ऐसी पार्टियां फ्रूट जूस पीकर एंजॉय कर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह की कोई शराब नहीं मिली होती। ऐसे बहुत से नॉन-अल्कोहोलिक ड्रिंक होते हैं, जिन्हें फ्रूट से बनाया जाता है। जानते हैं कि बिना अल्कोहोलिक ड्रिंक्स के भी आप न्यू ईयर पार्टी कैसे एंजॉय कर सकते हैं।

नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स के प्रकार

वर्जिन मोइतोः ड्रिंक मिंट, लाइम, और सोडा को मिक्स करके बनाया गया एक ताज़ा और स्वादिष्ट ड्रिंक।

स्मूदी एक प्रकार का ड्रिंक है। जो फलों के रस और दही से बनाया गया एक ताज़ा और स्वादिष्ट ड्रिंक।

इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स विभिन्न इलेक्ट्रोलाइट्स से बनाए गए ड्रिंक्स, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं।

 

फ्रूट पंच

फ्रूट पंच एक ताज़ा और स्वादिष्ट ड्रिंक है जो अलग-अलग तरह के फलों के रस को मिलाकर बनाया जाता है। फ्रूट पंच बनाने के लिए आप अपने पसंदीदा फलों का रस ले सकते हैं, जैसे कि संतरे, अनार, अंगूर, और पाइनएप्पल, और उन्हें एक साथ मिला सकते हैं। फ्रूट पंच में आप थोड़ा सा सोडा भी मिला सकते हैं ताकि यह ड्रिंक और भी फिज़ी और ताज़ा हो जाए। इसके अलावा, आप इसमें थोड़ा सा चीनी या शहद भी मिला सकते हैं ताकि यह ड्रिंक और भी मीठा और स्वादिष्ट हो जाए। फ्रूट पंच ड्रिंक आपकी पार्टी को और शानदार बना सकती है। 

फ्रूट पंच के फायदे भी बहुत हैं। यह ड्रिंक विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। यह ड्रिंक आपको हाइड्रेटेड रखने में भी मदद कर सकता है।

 

वर्जिन मोइतो

वर्जिन मोइतो एक मशहूर और ताज़ा ड्रिंक है जो मिंट, लाइम, और सोडा को मिक्स करके  बनाया जाता है। वर्जिन मोइतो बनाने के लिए, आप ताज़े मिंट की पत्तियों, लाइम के रस, और सोडा को एक साथ मिला सकते हैं और इसमें थोड़ा सी चीनी भी मिला सकते हैं ताकि यह ड्रिंक और भी मीठा और स्वादिष्ट हो जाए। इस ड्रिंक का स्वाद बहुत ही अलग और ताज़ा होता है। यह ड्रिंक बिना अल्कोहलिक के बनती है। इस ड्रिंक में विटामिन और मिनरल्स ज्यादा मात्रा में होता है। यह ड्रिंक आपके पाचन तंत्र को सुधार सकता है। जो लोग पार्टी में अल्कोहलिक ड्रिंक्स नहीं पीेते हैं, उनके लिए यह फायदेमंद हो सकती है।

Related Topic:#New Year 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap