logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-NCR में गर्मी का लौटता कहर, पढ़ें अगले 7 दिनों का मौसम अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में हालिया बारिश के बाद एक बार फिर से गर्मी ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में राजधानी में तापमान और अधिक बढ़ सकता है।

Delhi-NCR Weather update

आज का मौसम, Photo Credit: PTI

दिल्ली-NCR में फिर से गर्मी का असर तेज होने वाला है। अगले कुछ दिनों में पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सतही हवाएं चने से लू की आशंका नहीं है। मौसम विभागके पूर्वानुमान के मुताबिक, 6 से 10 जून के बीच आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ली है। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम सुहावना बना हुआ है।

 

हालांकि, 6 जून के बाद प्रदेश में बारिश कम होने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, एक बार फिर गर्मी अपना तेवर दिखा सकती है। अगले 6-7 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगो को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। पूर्वी बिहार में चक्रवातीय गतिविधियों का असर मौसम पर साफ नजर आने लगा है। कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली है। मौसम विभाग ने बादल गरजने और बिजली कड़कने की आशंका जताई है। अगले 2 से 4 दिनों में तापमान में करीब 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: अस्पताल ज्यादा या शराब के ठेके? आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

 

राजस्थान में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी

राजस्थान में इन दिनों प्री-मॉनसून की जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिन तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। इस बार मॉनसून के समय से पहले दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है, वहीं, प्री-मानसून की बारिश भी सामान्य से बेहतर रहने के संकेत हैं। पश्चिमी विक्षोभ के लगातार एक्टिव रहने से बीते कई दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है।

पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम में 5 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, असम और मेघालय में 5, 6, 9, 10 और 11 जून के दौरान अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा, मेघालय में 5 जून को कुछ क्षेत्रों में विशेष रूप से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

यह भी पढ़ें: ड्रोन, जैमर और K9 यूनिट; अमरनाथ यात्रा मार्ग पर होगी कड़ी सुरक्षा

पूर्वी और मध्य भारत में बारिश का सिलसिला जारी

मौसम विभाग के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले सात दिनों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। मध्य प्रदेश में 5 से 7 जून के बीच बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 5 से 9 जून तक अलग-अलग स्थानों पर वर्षा हो सकती है। इसके अलावा, बिहार, गंगा के मैदानी क्षेत्रों वाले पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में 5 जून को गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 40-50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।

 

उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 6 जून को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

 

यह भी पढे़ं: शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

पश्चिमी राजस्थान में लू का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में 8 से 11 जून के बीच लू की स्थिति बन सकती है। दक्षिण भारत में भी गर्म और उमस भरे मौसम की चेतावनी जारी की गई है। 5 जून को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में गर्मी और आद्र्रता का असर बना रहेगा, जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 5 और 6 जून को ऐसा मौसम देखने को मिल सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap