logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में भगदड़ के बाद यूपी-बिहार के रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर

दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद यूपी-बिहार सरकार सभी तरह के सुरक्षा के कदम उठाए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर हाई एलर्ट जारी किया गया है।

People trying to get on train । Photo Credit: PTI

दिल्ली में ट्रेन पर चढ़ने के लिए लोगों की जमा भीड़ । Photo Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और पड़ोसी शहरों में वीकेंड में सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली, क्योंकि हजारों की संख्या में वाहन कुंभ जाने के लिए सड़कों पर थे। पिछले महीने से शुरू होने के बाद से सूचना के मुताबिक अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं।

 

शहर में बलसन, बैरहाना, सोबतियाबाग और दरभंगा के पास के एरिया में काफी भीड़ देखने को मिली। यही नहीं प्रयागराज से सटे मध्य प्रदेश के रीवा से भी काफी गाड़िया बॉर्डर के पास देखी गईं।

 

यह भी पढे़ंः 'कोई सुन ही नहीं रहा था...', वायुसेना के जवान ने बताया कैसे मची भगदड़

सड़कों पर काफी भीड़

मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के शुभ दिनों पर तीन महत्वपूर्ण 'अमृत स्नान' के पूरा होने के बावजूद भी सड़कें ट्रैफिक की वजह से जाम हैं।


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कई लोगों की मौत के एक दिन बाद भी कई स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई। नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कई कारण बताए जा रहे हैं। भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है। 

 

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार से महाकुंभ की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने सड़कों पर मौजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का हवाला दिया। श्री यादव ने दावा किया कि पिछले वर्षों में महाकुंभ और कुंभ मेला 75 दिनों तक चलता था, लेकिन इस साल यह कार्यक्रम छोटा है।

महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

महाकुंभ के दौरान अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। संगम वह स्थान है जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियां मिलती हैं।

विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम कहे जाने वाले महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी और यह 26 फरवरी तक चलेगा।

 

शुक्रवार को महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक लोगों के आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा, 'अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों की आबादी सनातन धर्म के पवित्र जल में डुबकी लगाने वालों की तुलना में कम है।' 

 

इस उपलब्धि के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ 2025 'भारत की आध्यात्मिकता, एकता, समानता और सद्भाव का जीवंत प्रतीक है'। महाकुंभ की शुरुआत से पहले सरकार ने अनुमान लगाया था कि इसमें 40 से 45 करोड़ लोग आएंगे।

 

यह भी पढ़ें: 'जब तक वह मिली, तब तक मर चुकी थी', भगदड़ पर चश्मदीदों की आपबीती

Related Topic:#stampede

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap