LIVE: DNA जांच के बाद होगा मृतकों का एलान, बोले गृह मंत्री शाह
अहमदाबाद-लंदन गेटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। एयर इंडिया के इस विमान में 242 लोग सवार थे। पढ़ें हादसे से जुड़ी पल-पल की खबर।

Ahmedabad में AI171 क्रैश। (Photo Credit: PTI)
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन हादसे का शिकार हो गया है। विमान में 242 यात्री सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। एयर इंडिया का विमान AI-171 ने दोपहर करीब 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और महज 2 मिनट के अंदर 1.40 मिनट के आसपास यह क्रैश हो गया। जिस जगह हादसा हुआ है, वहां डॉक्टरों के लिए आवास बनाए गए हैं। यह विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो दफ्तर के पास डॉक्टरों के लिए बनाए गए हॉस्टल पर क्रैश हो गया। जैसे हादसा हुआ, पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार देखा गया। दूर से ही आग की लपटें नजर आने लगीं। यह विमान अहमदाबाद से लंदन गेटविक जा रहा था।
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। उड्ड्यन मंत्री राम मोहन नायडू भी उनके साथ हैं। विमान हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। विमान आवासीय इलाके में गिरा जिसकी वजह से आम नागरिक भी चोटिल हुए हैं। इंडिगो एयर लाइंस से लेकर एयर इंडिया तक ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की भी नजर हादसे पर है।
एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 1800569144 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, 011-24610843 और 9650391859 पर भी फोन किया जा सकता है।
विमान हादसे से जुड़ा हर अपडेट पढ़ें
Live Updates
June 12, 21:04
डीएनए जांच के बाद होगा मृतकों की संख्या का एलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हो गई है। कई यात्रियों की मौत की आशंका है। पूरा देश शोक में है और शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार को हादसे के 10 मिनट के भीतर ही सूचना मिल गई थी। मैंने गुजरात के सीएम, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से संपर्क किया। पीएम ने भी कुछ ही देर में फोन किया। केंद्र और राज्य सरकार के विभाग बचाव अभियान में जुटे हैं। विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य थे। एक व्यक्ति जीवित मिला है। डीएनए जांच के बाद मृतकों की संख्या का एलान किया जाएगा।
#WATCH | Air India Plane Crash | Ahmedabad: Union Home Minister Amit Shah says, "This afternoon, Air India flight AI-171 crashed and many passengers are feared dead. The entire nation is grieving and is standing together with the bereaved families... The central government… pic.twitter.com/HTy00BWNVy
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 21:04
देश ने विजय रूपाणी को खो दिया: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद हुई जान-माल की हानि बेहद विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। देश ने इस त्रासदी में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को भी खो दिया है। रूपाणी जी हमेशा लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध थे। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।
President Droupadi Murmu tweets, "The loss of lives after the plane crash at Ahmedabad is utterly devastating. My heart goes out to the bereaved families. The country has also lost the former Chief Minister of Gujarat, Vijay Rupani in the tragedy. Rupani Ji was always committed… pic.twitter.com/mm7WtGi754
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 21:04
जिंदा बचे यात्री से मिले गृह मंत्री शाह
विमान हादसे में रमेश नाम का यात्री जिंदा बच निकलने में कामयाब रहा। गुरुवार की रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रमेश का भी हाल चाल जाना।
Ahmedabad Plane Crash | Union Home Minister Amit Shah meets with the injured, including one injured person who appears to be the lone survivor of the ill-fated flight AI171 that crashed earlier today. pic.twitter.com/yv0kTykgWV
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 21:04
हादसे से बहुत दुख पहुंचा: मोहन यादव
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से मुझे बहुत दुख पहुंचा है। पूरा देश दुखी है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और घायल शीघ्र स्वस्थ हों। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में सभी को शक्ति प्रदान करें।
#WATCH | On Ahmedabad Plane Crash, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "The plane accident in Ahmedabad, Gujarat has pained me. The entire country is sad. I pray to Baba Mahakal that the departed soul rest in peace and the injured recover speedily. I pray to God to give strength… pic.twitter.com/hWb0mPmN5S
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 20:09
घटनास्थल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हादसे वाली जगह पहुंच चुके हैं। उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी हैं।
June 12, 19:46
प्लेन हादसे में विजय रूपाणी का निधन: भाजपा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के निधन की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य विजय रूपाणी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक है। उनका जाना न केवल गुजरात बल्कि पूरे भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
BJP MP Sambit Patra tweets, "The news of the tragic demise of former Chief Minister of Gujarat and senior member of the BJP family, Vijay Rupani ji, in the unfortunate plane crash in Ahmedabad is extremely painful and heart-wrenching. His departure is an irreparable loss not… pic.twitter.com/QoloSviZhf
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 19:42
एक-एक करोड़ का मुआवजा देगा टाटा समूह
अहमदाबाद विमान हादसे पर टाटा समूह ने बड़ा एलान किया है। समूह ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। समूह ने कहा कि हम घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि हम बीजे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में भी मदद करेंगे।
Tata Group will provide Rs 1 crore to the families of each person who has lost their life in this tragedy. We will also cover the medical expenses of those injured and ensure that they receive all necessary care and support. Additionally, we will provide support in the building… pic.twitter.com/n6X8sJU5Ei
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 19:20
विमान हादसे में दो लोग जीवित मिले: पुलिस
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, 'पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। एक जीवित व्यक्ति अस्पताल में मिला है। उनका इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में गिरा है।'
Speaking to ANI on a phone call, Ahmedabad Police Commissioner GS Malik says, "The police found one survivor in seat 11A. One survivor has been found in the hospital and is under treatment. Cannot say anything about the number of deaths yet. The death toll may increase as the… pic.twitter.com/MZp1ngYgC6
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 19:20
मैं अभी सदमे की स्थिति में हूं: नागरिक उड्डयन मंत्री
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हम निष्पक्ष और गहन जांच करने जा रहे हैं। हादसे की वजह का पता लगाया जाएगा। हमें अभी संख्या का पता लगाना है। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि (भाजपा नेता) विजय रूपाणी और अन्य लोग वहां मौजूद थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस दुखद और भयावह घटना से पूरी तरह हिल गया हूं। मैं अभी भी सदमे की स्थिति में हूं। प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया और मुझे घटनास्थल पर जाने को कहा। इस समय मैं केवल यात्रियों और उनके परिवारों के बारे में सोच सकता हूं। कई एजेंसियां बचाव कार्यों में जुटी हैं। मैं अभी संख्याओं के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। हम हरसंभव मदद कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री भी यहां घटनास्थल पर आ रहे हैं।
#WATCH | On Air India plane crash, Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, "We are going to do a fair & thorough investigation, and probe why this incident happened. We still have to find out the numbers."
— ANI (@ANI) June 12, 2025
"Very sad to know that (BJP leader) Vijay Rupani… pic.twitter.com/bpBJBbQlKr
June 12, 18:58
घटनास्थल पहुंचे उड्डयन मंत्री
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू विमान हादसे वाली जगह पहुंच चुके हैं। वह घटना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं।
#WATCH | Ahmedabad | Union Minister of Civil Aviation Ram Mohan Naidu Kinjarapu arrives at the Air India plane crash site to take stock of the situation pic.twitter.com/sKB1dzJlxi
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 18:34
किसी के बचने की उम्मीद कम: अहमदाबाद पुलिस
समाचार एजेंसी एएफपी ने अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक के हवाले से बताया कि प्लेन क्रैश में किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद कम है। विमान रिहायशी इलाके में गिरा है। इस वजह से हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
Speaking to ANI on a phone call, Ahmedabad Police Commissioner GS Malik says, "The police found one survivor in seat 11A. One survivor has been found in the hospital and is under treatment. Cannot say anything about the number of deaths yet. The death toll may increase as the… pic.twitter.com/MZp1ngYgC6
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 18:34
25 घायलों की सूची जारी
अहमदाबाद पुलिस ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी की है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र में विमान हादसा हुआ है। घायलों में से लगभग 50 को सिविल अस्पताल लाया गया है।
Ahmedabad Police issues a list of 25 injured in plane crash in Ahmedabad.
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Additional Chief Secretary of Gujarat Health Department says, "Ahmedabd Civil Hospital students' hostel, staff quarters and other residential areas are located in the area where the plane crashed. About 50… pic.twitter.com/KWlVtuASp8
June 12, 18:17
विदेशी नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
एयर इंडिया ने विदेशी नागरिकों के लिए एक नई हेल्पलाइन जारी की है। कोई भी विदेशी नागरिक, जिसके परिवार का सदस्य या रिश्तेदार विमान में सवार था, वह हॉटलाइन नंबर +91 8062779200 पर जानकारी हासिल कर सकता है।
In addition to the dedicated passenger hotline number 1800 5691 444, we have added another hotline number for foreign nationals +91 8062779200 : Air India pic.twitter.com/vtrziCJcJo
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 18:03
कनाडा के पीएम ने जताया शोक
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। इनमें एक कनाडाई भी शामिल है। मेरी संवेदनाएं विमान में सवार सभी लोगों के प्रियजनों के साथ हैं। कनाडा के परिवहन अधिकारी अपने समकक्षों के साथ निकट संपर्क में हैं और मैं इस घटना पर की जानकारी नियमित ले रहा हूं। यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय ने कहा कि आज अहमदाबाद में हुई भयानक घटना से मेरी पत्नी और मैं बेहद सदमे में हैं। हमारी विशेष प्रार्थनाएं और गहरी सहानुभूति उन सभी परिवारों और मित्रों के साथ है, जो इस भयावह दुखद घटना से प्रभावित हुए हैं, क्योंकि वे अपने प्रियजनों की खबर का इंतजार कर रहे हैं।
Canadian PM Mark Carney tweets, "Devastated to learn of the crash of a London-bound Air India plane in Ahmedabad, carrying 242 passengers — including one Canadian. My thoughts are with the loved ones of everyone on board. Canada’s transportation officials are in close contact… pic.twitter.com/lNnrU2cRJZ
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 18:03
सिंगापुर के पीएम ने दुख जताया
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे से बहुत दुखी हूं। इतने सारे लोगों की जान जाना दिल दहला देने वाला है। हम इस दुख की घड़ी में उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
June 12, 17:42
बोइंग ने कहा- एयर इंडिया के साथ संपर्क में
बोइंग एयरप्लेन्स ने कहा कि हम फ्लाइट 171 के बारे में एयर इंडिया के संपर्क में हैं और उनकी सहायता के लिए तैयार हैं। हमारी संवेदनाएं यात्रियों, चालक दल, प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं और सभी प्रभावितों के साथ हैं।
We are in contact with Air India regarding Flight 171 and stand ready to support them. Our thoughts are with the passengers, crew, first responders and all affected: Boeing Airplanes pic.twitter.com/4FWPgQ8neu
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 17:38
उचित जांच करे सरकार: महबूबा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार उचित जांच करेगी और जिम्मेदारी तय करेगी। उन्होंने हादसे पर अफसोस भी जताया।
June 12, 16:36
दुर्घटनास्थल पर जाएं, लोगों की हर संभव मदद करें: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है, 'अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश दिल दहलाने वाला है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके दुख-दर्द को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है, यात्री और क्रू मेंबर्स जिन्होंने अपनी जिंदगी खोई है, उनके परिजन क्या अनुभव कर रहे हैं, यह सोच से भी परे है। स्थानीय प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान संवेदनशील है। कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर पहुंचकर लोगों की हर संभव मदद करें।'
The Ahmedabad Air India crash is heartbreaking.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 12, 2025
The pain and anxiety the families of the passengers and crew must be feeling is unimaginable. My thoughts are with each one of them in this incredibly difficult moment.
Urgent rescue and relief efforts by the administration are…
June 12, 16:30
एयरपोर्ट पर सहायता केंद्र बनकर तैयार
हादसे के बाद एयर पोर्ट के बाहर एक सहायता केंद्र बनाया गया है। हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके बारे में सहायता केंद्र पर जाकर पूछताछ कर सकते हैं।
#WATCH | A help desk and assistance area is being set up outside the now temporarily closed Ahmedabad airport for the relatives of passengers of the ill-fated London-bound Air India flight, which crashed soon after take off today pic.twitter.com/E92evJpZ2i
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 16:15
ब्रिटिश पीएम ने विमान हादसे पर क्या कहा?
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अहमदाबाद हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'लंदन आ रहा एक विमान अहमदाबाद में क्रैश हो गया है। हादसे में ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे। मुझे पल-पल की खबर दी जा रही है। मेरी संवेदानाएं मृतकों के परिवारों के साथ है। यह बेहद दुख की घड़ी है।'
The scenes emerging of a London-bound plane carrying many British nationals crashing in the Indian city of Ahmedabad are devastating.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) June 12, 2025
I am being kept updated as the situation develops, and my thoughts are with the passengers and their families at this deeply distressing time.
June 12, 16:13
मेरा बेटा दूसरी मंजिल से कूद गया: महिला
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला ने बताया कि मेरा बेटा लंच ब्रेक के वक्त हॉस्टल गया था। यही पर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरा बेटा सुरक्षित है और मैंने उससे बात की है। दूसरी मंजिल से कूदने के कारण उसे कुछ चोट आई है।
#WATCH | Air India plane crash: "My son had gone to the hostel during lunch break, and the plane crashed there. My son is safe, and I have spoken to him. He jumped from the second floor, so he suffered some injuries,” says Ramila, who reached the civil hospital in Ahmedabad,… pic.twitter.com/MgMtvXBSou
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 16:08
हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'यह दर्द, शब्दों से परे है। आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर पहुंची हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है। गृहमंत्री हर्ष सिंघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की है, स्थिति पर नजर है।'
June 12, 16:00
हर तरफ धुएं का गुबार, काला धुआं, मौके पर अब कैसे हालात हैं?
VIDEO | Gujarat: A London-bound Air India passenger flight AI 171 crashed shortly after takeoff near Ahmedabad airport on Thursday afternoon. Thick plumes of smoke were seen rising from the crash site.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
The aircraft, carrying 242 passengers and crew members, was en route to… pic.twitter.com/s02KcMmYQL
June 12, 15:59
हादसे के बाद का मंजर कैसा है? तस्वीरों में देखिए
CISF conducts rescue operations at the AI 171 crash site, Ahmedabad
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Photo source: Central Industrial Security Force (CISF) pic.twitter.com/vEhdpx5VgS
June 12, 15:49
हादसे पर हेल्पलाइन नंबर, अगर अपने फंसे हैं तो यहां कॉल करें
एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 1800569144 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, 011-24610843 और 9650391859 पर भी फोन किया जा सकता है।
June 12, 15:48
पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो गए हैं, राम मोहन नायडू भी हैं साथ
पीएम मोदी और अमित शाह दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। उड्ड्यन मंत्री राम मोहन नायडू भी उनके साथ हैं।
June 12, 15:42
हादसे के बाद के हालात क्या हैं?
अमहदाबाद हादसे के बाद कई रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हैं। दुर्घटनाग्रस्त इलाके को पूरी तरह से साफ कराया जा रहा है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं।
VIDEO | Ahmedabad Plane Crash: Firefighting teams at the spot making efforts to put out the fire. Rescue operations underway.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
Air India flight AI-171 from Ahmedabad to London, Gatwick, on Thursday, was involved in a crash shortly after takeoff, outside the airport.
(Full video… pic.twitter.com/ZAoYdWiRYo
June 12, 15:42
विमान हादसे पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके। यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं। सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए।'
June 12, 15:39
विमान हादसे पर जेपी नड्डा ने क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद है। इस दु:खद घटना को लेकर गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से बात की और स्वास्थ्य सुविधाओं एवं राहत कार्य की जानकारी ली । मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि सभी राहत व बचाव में जुटे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाए। मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य़ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।'
June 12, 15:36
हादसे के तत्काल बाद पहुंचे पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
हादसे के तत्काल बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती जानकारी के मुताबिक लंदन जाने वाली फ्लाइट डॉक्टरों के हॉस्टल के बाहर भी क्रैश हो गया है। 2 से 3 मिनट के अंदर पुलिस और दूसरी एजेंसियां मौके पर पहुंची। 70 से 80 फीसदी तक इलाके को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। जांच एजेंसियां अभी काम कर रही हैं।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: A senior police officer says, "As per preliminary information, a London-bound Air India flight has crashed at the doctors' hostel. Within 2-3 minutes, police and other agencies reached the spot. Almost 70-80 % of the area has been cleared. All… pic.twitter.com/ugEQiIIOgB
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 15:33
अगर आपका परिचित प्लेन में हो तो इस नंबर पर संपर्क करें
एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 18005691444 पर संपर्क कर सकते हैं।
June 12, 15:31
हादसे में किस देश के कितने लोगों की मौत हुई?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में कुल 242 लोग सवार थे। बोइंग 787-8 एयर क्राफ्ट में कुल 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे। हादसे के शिकार लोगों में से 169 भारतीय नागरिक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा है कि वे पीड़ितों की हर संभव मदद करें। सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SVPIA) अभी नॉन ऑपरेशनल हो गया है। सभी उड़ानें, अभी निलंबित हैं।
Air India flight AI171 crash incident: 1) The flight departed from Ahmedabad for London Gatwick at 1338 hrs, was carrying 242 passengers and crew members on board the Boeing 787-8 aircraft.
— ANI (@ANI) June 12, 2025
2) Of these, 169 are Indian nationals, 53 are British nationals, 1 Canadian national and… pic.twitter.com/Z0z4fB0QnI
June 12, 15:26
एयर इंडिया के चेयरमैन ने क्या कहा?
एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'बहुत दुख के साथ मैं इस बात की पुष्टि करता हू्ं कि अहमदाबाद से लंदन जा रही गेटविक फ्लाइट 171 हादसे का शिकार हो गई। दुख की घड़ी में हमारी संवेदानाएं मृतकों के परिवारों के साथ है। हम उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे। हम अपनी क्षमता के हिसाब से हर तरह की मदद देने की कोशिश कर रहे हैं। हम आगे की जानकारी आप से साझा करेंगे। जिन लोगों ने अपने परिवारों ने खोया है, उनके बारे में सूचना दी जा रही है।'
"With profound sorrow I confirm that Air India Flight 171 operating Ahmedabad London Gatwick was involved in a tragic accident today. Our thoughts and deepest condolences are with the families and loved ones of all those affected by this devastating event. At this moment, our… pic.twitter.com/W5rMS9qjER
— ANI (@ANI) June 12, 2025
June 12, 15:19
हादसे की जांच के लिए पहुंच रही AAIB की टीम
डायरेक्टर जनरल ऑफ द एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम मौके पर पहुंच रही है।
June 12, 15:19
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात कीहै। उन्होंने निर्देश दिया है कि वे अहमदाबाद पहुंचे और सभी संभव मदद करें। घटना पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की भी नजर है।
PM Modi spoke to HM Amit Shah and Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu. He has asked them to go to Ahmedabad and ensure all possible assistance is extended to those affected in the wake of the air mishap: Sources pic.twitter.com/s4fstgDuRh
— ANI (@ANI) June 12, 2025
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap