logo

ट्रेंडिंग:

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एक और एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द

इस फ्लाइट को ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से कैंसिल किया गया है। बीते दो दिनों में तीन फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। 

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट  AI-171 के दुर्घटना के बाद मंगलवार को एयर इंडिया की एक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट का भी रूट वही था जो एयर इंडिया की फ्लाइट का था। सूचना के मुताबिक यह फ्लाइट यह विमान AI-159 दोपहर एक बजकर दस मिनट पर उड़ने वाला था। इसके लंदन पहुंचने का समय शाम के 6 बजकर 25 मिनट का था।

 

बीते दो दिनों में यह तीसरी घटना है जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में तकनीकी समस्या देखी गई। पहली घटना में हांगकांग से दिल्ली जा रहे विमान एयर इंडिया AI315 को संदिग्ध तकनीकी खराबी के कारण बीच उड़ान में ही वापस लौटना पड़ा। इसके बाद सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एक और फ्लाइट को कोलकाता में रुकना पड़ा और अहमदाबाद-लंदन की

फ्लाइट को भी रद्द करना पड़ा था।

 

यह भी पढ़ेंः मंडी: 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 2 की मौत, 20 घायल

ऑपरेशनल दिक्कत से हुई रद्द

खबरों के मुताबिक मंगलवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए जाने वाली फ्लाइट को कुछ ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से रद्द करना पड़ा। एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ने भी इस बात की पुष्टि की। विमान को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से तय समय से देरी से दोपहर तीन बजे रवाना होना था।

 

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि परिचालन संबंधी कारणों की वजह से उड़ान रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद से लंदन के लिए मूल उड़ान, जिसका कोड AI-171 था, ने सोमवार से नए उड़ान कोड AI-159 के साथ परिचालन फिर से शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: गला कटा, शरीर पर चोट के निशान, हरियाणवी मॉडल शीतल की लाश नहर से बरामद

यात्रियों को हुई दिक्कत

अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI-159 के रद्द होने की वजह से यात्रियों का काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। एक यात्री का कहना था कि फ्लाइट रद्द होने के बाद यह नहीं पता है कि किराया वापस होगा या नहीं। हालांकि एक दूसरे यात्री ने कहा कि उन्हें बताया गया कि फ्लाइट दूसरे दिन 11 बजे जाएगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap