ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने नए साल का जश्न मनाने के खिलाफ फतवा जारी किया है। मुस्लिम जमात ने फतवा जारी कर कहा है कि नए साल का जश्न मनाना ईसाइयों का काम है। ये इस्लाम और शरीयत के खिलाफ है। फतवे में मुसलमानों ने नए साल के जश्न में शामिल न होने की हिदायत दी गई है।
फतवे में क्या कहा गया है?
मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, 'चश्मे दरफ्ता बरेली ने नए साल के जश्न को लेकर एक फतवा जारी किय है। इस फतवे में नए साल साल का जश्न मनाने वाले युवक-युवतियों को हिदायत दी गई है कि वो नए साल का जश्न न मनाएं।'
नए साल का जश्न मनाना गर्व की बात नहींः मौलाना
मौलाना बरेलवी ने कहा, 'ये कोई गर्व की बात नहीं है और न ही इसका जश्न मनाना चाहिए और न ही बधाई दी जानी चाहिए, क्योंकि नया अंग्रेजी वर्ष की शुरुआत का प्रतीका है। किसी भी गैर-मजहबी प्रथा का जश्न मनाना सख्त मनाना है।'
फतवे में मुस्लिम जमात ने मुसलमानों और लड़कियों को नए साल का जश्न न मनाने की हिदायत दी है। मौलाना बरेलवी ने कहा कि मुसलमानों को नए साल का जश्न मनाने से बचना चाहिए।