logo

ट्रेंडिंग:

कहीं गुस्सा, कहीं समर्थन, भारत-पाक मैच पर क्या कह रहे हैं लोग?

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में भिड़ने वाले हैं लेकिन देश में उबाल है। ज्यादार लोग इस मैच के खिलाफ हैं। राजनीतिक दल कह रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ जब हम पानी नहीं बांट रहे हैं तो फिर मैच क्यों।

AAP

AAP नेता सौरभ भरद्वाज ने मैच के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन किया। (Photo Credit: PTI)

एशिया कब 2025 में भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं। इस मुकाबले की चर्चा पूरे देश में है। क्रिकेट के जिगरी फैन भी इस मुकाबले से बहुत खुश नहीं है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकियों ने देश के 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ उबाल था। भारतीय सेना ने 6 से 7 मई की दरमियानी रात में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कुछ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, कई आतंकी मारे गए। भारत ने इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था। तब से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद तल्ख हैं। 

आम लोगों के साथ-साथ विपक्ष भी इस मैच की आलोचना कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के विदेशी डेलिगेशन में शामिल रहे AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि असम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यह बताएं कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच न खेलने की ताकत क्यों नहीं है, जिसने पहलगाम में 26 नागरिकों की धर्म पूछकर हत्या की?बीजेपी बताए कि एक क्रिकेट मैच से मिलने वाले 2000-3000 करोड़ रुपये उन 26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती हैं? 

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर बेकार गया,' भारत-पाक क्रिकेट मैच पर पीड़ित परिवार

 

असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM चीफ:-
 'पीएम ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं हो सकते, फिर यह मैच क्यों? हम उन 26 लोगों के साथ कल भी थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे।

कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने भी BCCI और मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा, 'एक तरफ आप ऑपरेशन सिंदूर की बात करते हैं, कहते हैं कि आतंक से कोई बातचीत या व्यापार नहीं होगा। फिर आज पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं?'

फिल्म जगत में भी मैच पर आक्रोश

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, 'यह देश के लिए काला दिन है। हम इतने असंवेदनशील नहीं हो सकते। क्रिकेटरों को शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए। पैसा सब कुछ नहीं है। आप जिनके लिए खेल रहे हैं, उनके हाथ भारतीयों के खून से रंगे हैं। पिछले 40 सालों से हमारे देश पर हमले हो रहे हैं। सरकार कोई भी कारण दे, यह हमें स्वीकार नहीं होगा। यह उन सैनिकों का अपमान है जिन्होंने देश के लिए जान दी। हमने टीवी चैनलों से अपील की है कि इस मैच का प्रसारण न करें।'

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, क्या बोला BCCI?

क्या कह रहे हैं राजनीतिक दल?

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे:-
लगभग 3-4 महीने पहले पहलगाम में हमारे नागरिक मारे गए, हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया, जो आज तक भरा नहीं है। प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। अगर खून और पानी साथ नहीं भेज सकते तो क्रिकेट और खून कैसे साथ जा सकते हैं? खेल और जंग एक साथ कैसे खेले जा सकते हैं?

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी की महिला कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। वे हर घर सिंदूर अभियान चला रही हैं। हर घर से सिंदूर लेकर, शिवसैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे। उनका तर्क है कि जब प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता तो ऐसी क्या मजबूरी है कि आतंकी देश पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेला जाए। पाकिस्तान एक तरफ भारत की पीठ में खंजर मारे दूसरी तरफ क्रिकेट मैच हो, ऐसा नहीं होना चाहिए।

दिल्ली AAP के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स लिखा, 'ऐसी क्या मजबूरी है कि हमारी बहनों की मांग का सिंदूर मिटाने वालों के साथ क्रिकेट मैच खेला जाए। हम इसका कड़ा विरोध और बहिष्कार करते हैं।'
 

असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM प्रमुख:- 
पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। अगर तुम्हारी बेटी मर जाती तो तुम खेलते। देशभक्ति की बात करने वाले लोग चुल्लू भर पानी में डूब मरो। क्रिकेट मैच की बात आई तो तुम चुल्लू भर पानी में डूब गए। जिन पाकिस्तान से आए आतंकियों ने उनको सिर्फ इस वजह से गोली मारी कि वे हिंदू थे, यह हमारे रसूल की तालीम नहीं है। जब हमने पानी रोक दिया तो खेल क्यों खेल रहे हैं।


शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'अगर बीसीसीआई और भारत सरकार भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द नहीं कर सकते, तो अब वक्त आ गया है कि हम नागरिक ही इस मैच को देखने का बहिष्कार करें। आतंकवाद के ऊपर क्रिकेट को ना कहें और शहीद परिवारों के साथ खड़े हों।'

यह भी पढ़ें: 5 अनजान पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गेम

कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे:-
पहलगाम के आतंकी हमले में गई जिंदगियों की कीमत क्या भारत-पाकिस्तान के एक क्रिकेट मैच से होने वाले विज्ञापन राजस्व से भी कम है? यह खेल भावना नहीं है, बल्कि हमारे शहीदों के खून पर मुनाफे को ज्यादा पसंद करने का शर्मनाक उदाहरण है।

राजकुमार शर्मा, विराट कोहली के बचपन के कोच हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम पाकिस्तानी टीम से काफी बेहतर है। मुझे यकीन है कि भारत यह मैच जीतेगा। हमारी टीम बहुत संतुलित है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'

आम लोगों भी नहीं चाहते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच हो मैच

असगर अली, क्रिकेट प्रशंसक, अहमदाबाद, गुजरात:-
यह मैच नहीं होना चाहिए। हमारे देश में इतनी बड़ी घटना हुई, फिर भी हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। मेरे हिसाब से इसे पूरी तरह बहिष्कार करना चाहिए।

क्रिकेट के प्रशंसकों ने भी इस मैच को रद्द करने की सरकार से अपील की है। लोगों का कहना है कि मैच नहीं होना चाहिए। अगर कोई देश आतंकवाद पर बेशर्मी से झूठ बोल रहा है तो उसका बहिष्कार ही करना चाहिए। 

वडोदरा में क्रिकेट फैन राणा ने कहा, 'जैसे पीएम मोदी ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, वैसे ही भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए। हम इस मैच का बहिष्कार कर रहे हैं, इसे देखना नहीं चाहते।'


क्रिकेट प्रशंसक मोहित वडोदरा से हैं, उन्होंने कहा, 'हमें इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए। जिस देश ने हमारे लोगों को मारा, उनके साथ खेलना बिल्कुल गलत है।'


मैच के समर्थन में आम लोग क्या कह रहे हैं?

  • दिनेश कश्यप दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा की तरह जीतेगा। हमारी पूरी टीम मजबूत है। मुझे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। लगता है पाकिस्तान का क्रिकेट लगभग खत्म हो चुका है।'

  • शुभम गुप्ता, 'खेल भावना के तहत मैच होना चाहिए। लेकिन युद्ध की वजह से इसे नहीं खेलना चाहिए था। चूंकि यह एशिया कप है इसलिए मैच खेला जाना चाहिए।'

  • वाराणसी में क्रिकेट प्रशंसकों की एक टीम ने कहा, 'हम चाहते हैं कि जैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराया, वैसे ही हमारी क्रिकेट टीम भी उन्हें एकतरफा हरा दे। पाकिस्तानी टीम क्रिकेट कौशल और समझ में हमसे पीछे है। हमारी टीम सैनिकों की तरह लड़ेगी, इसलिए हम इसे ऑपरेशन सिंदूर 2 कह रहे हैं।'

  • विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा, 'भारत हमेशा जीता है और जीतेगा। पहलगाम में मासूम लोगों की हत्या हुई, हमारे पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान से बदला लिया। कुछ लोग मैच का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विश्व हिंदू रक्षा परिषद मानता है कि अगर हम नहीं खेलेंगे तो दुनिया को कैसे पता चलेगा कि भारत पाकिस्तान को एक झटके में हरा सकता है। हम अपने भारतीय क्रिकेटरों के साथ खड़े हैं।'

 
ऑपरेशन सिंदूर: वह सब जो जानना जरूरी है

ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। इस आतंकी हमले में भारत ने अपने 26 नागरिकों को खो दिया था। पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों का इस हमले में हाथ था। भारत ने 7 से 10 मई तक यह ऑपरेशन चलाया। पाकिस्तान में कई आतंकी शिविर ध्वस्त हुए, मिसाइल हमले हुए। पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचा था। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap