भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। सुरक्षा के लिहाज से श्रीनगर और चंडीगढ़ समेत उत्तर व पश्चिमी भारत में स्थित 24 एयरपोर्ट्स से सिविल फ्लाइट्स का संचालन नहीं होगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के मुताबिक जानकारी दी है कि 15 मई तक इन हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों को बंद कर दिया गया है। इससे पहले सरकार ने 10 मई तक इन हवाई अड्डों पर सिविल फ्लाइट के संचालन को ठप किया था। 15 मई सुबह 05:29 बजे तक इन हवाई अड्डों से फ्लाइट का संचालन नहीं होगा। इस सूची में चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, धर्मशाला, जैसलमेर, जोधपुर, लेह, बीकानेर, पठानकोट, जम्मू, जामनगर, भुज और बठिंडा एयरपोर्ट शामिल हैं।
एयर इंडिया ने एक्स पर लिखा कि भारत में कई हवाई अड्डों के लगातार बंद होने की अधिसूचना विमानन अधिकारियों से मिली है। इसके बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट एयरपोर्ट से आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानों को 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक रद्द किया जा रहा है।
इंडिगो की भी कई फ्लाइट्स कैंसिल
इंडिगो ने भी कहा कि अधिकारियों के ताजा निर्देश के अनुसार 10 एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 15 मई तक रद्द रहेंगी। ये हवाई अड्डे श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, राजकोट, जोधपुर और किशनगढ़ हैं। एयरलाइन ने आगे लिखा कि आपकी सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ये एहतियाती उपाय किए गए हैं।
अपने लोगों को ढाल बना रहा पाकिस्तान
विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ। कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि भारत में ड्रोन और मिसाइल हमले के बावजूद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस सिविल फ्लाइट के लिए खुला रखा। उसने कराची और लाहौर के बीच उड़ानों का संचालन भी किया। जबकि उसे पता था कि भारत उसके हमले का जवाब देगा। भारत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान अब अपने लोगों को ढाल बना रहा है।
'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान
22 अप्रैल को पहलगाम में जघन्य आतंकी हमले का बदला भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से लिया है। सूत्रों के मुताबिक भारत के ऑपरेशन में लगभग 100 आतंकियों की जान गई है। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखला उठा है। बुधवार और गुरुवार की रात उसने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। मगर देश के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के हर हमले का भारत मुंहतोड़ जवाब देने में जुटा है।