logo

ट्रेंडिंग:

बोंडी बीच फायरिंग: साजिद अकरम का भारत से कनेक्शन, तेलंगाना पुलिस ने किया कंफर्म

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी लोगों पर हमला करके 16 लोगों की जान लेने वाले आतंकवादी साजिद अकरम असल भारतीय है। वह हैदराबाद का रहने वाला है।

Sajid Akram

साजिद अकरम। Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी लोगों पर हमला करके 16 लोगों की जान लेने वाले आतंकवादी साजिद अकरम असल भारतीय है। असल में साजिद अकरम तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का रहने वाला है। इस बीच तेलंगाना के डीजीपी ने कहा है कि साजिद अकरम 27 साल पहले ऑस्ट्रेलिया चला गया था, हैदराबाद में उसके परिवार से उसका कम संपर्क था।

 

तेलंगाना के डीजीपी ने भी साजिद के हैदराबाद से होने की खबर पर मुहर लगा दी है। डीजीपी ने कहा कि बॉन्डी बीच पर हमला करने वालों में से एक, साजिद अकरम, हैदराबाद का रहने वाला भारतीय मूल का था। उन्होंने बताया कि साजिद साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया चला गया था और आज की तारीख में उसके पास भारतीय पासपोर्ट है।

 

यह भी पढ़ें: मनरेगा के नाम के साथ ऐसा क्या बदला कि VB G RAM G विधेयक पर भड़का विपक्ष?

 

 

 

हमले का भारत से कोई लेना-देना नहीं- DGP

तेलंगाना पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने यह साफ किया कि सिडनी में हुए भयानक हमले से मूल देश का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ इस्लामिक स्टेट के आतंक के ग्लोबल जाल को दिखाता है। डीजीपी ने एक प्रेस नोट में कहा, 'जिन वजहों से साजिद अकरम और उसके बेटे, नवीद का रेडिकलाइजेशन हुआ, उनका भारत या तेलंगाना में किसी लोकल असर से कोई कनेक्शन नहीं है।'

 

यह भी पढ़ें: MGNREGA का नाम बदलने की तैयारी, कांग्रेस से दूरी बना रहे शशि थरूर किस तरफ हैं?

 

इससे पहले बॉन्डी बीच पर यहूदी लोगों पर हमला करने वाले आतंकी को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वह पाकिस्तानी मूल का है।

15 दिसंबर को हुई थी गोलीबारी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर 15 दिसंबर को गोलीबारी हुई थी। इसमे 16 लोगों की जान गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस हमले में 50 साल के साजिद अकरम और उसके 24 साल के बेटे नवीन अकरम के शामिल होने की बात सामने आई थी।

 

हमलावरों ने 'हनुका' पर्व मनाने के लिए जुटे यहूदियों को निशाना बनाया। 'हनुका' का अर्थ समर्पण होता है। जश्न में शामिल लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना को 'यहूदी विरोधी आतंकवाद' करार दिया है।

 

Related Topic:#Australia

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap