logo

ट्रेंडिंग:

राजस्थान के मुख्यमंत्री पर भड़के सोनू निगम, क्या है वजह?

माननीयों के बीच शो को छोड़कर जाने पर सिंगर सोनू निगम भड़के हुए हैं। लिहाजा सोनू ने माननीयों की इस हरकत को बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

Sonu nigam

सिंगर सोनू निगम। Source- Sonu nigam

राजधानी जयपुर में सोमवार को 'राइजिंग राजस्थान समिट' का आगाज हुआ, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कार्यक्रम में देश-विदेश के इन्वेस्टर्स ने हिस्सा लिया। इसमें में प्रदेश के उद्योगों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। राइजिंग राजस्थान समिट के आयोजन का उद्देश्य राजस्थान की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है। 

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। अब कार्यक्रम के बाद से सिंगर सोनू भयंकर गुस्से में हैं। उनकी नाराजगी की वजह राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी हैं। दरअसल, सानू निगम राइजिंग राजस्थान समिट में स्टेज से परफॉर्म कर रहे थे, जब उनका शो चल रहा था तभी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत सभी माननीय वहां से उठकर चले गए। 

भड़के सोनू निगम

 

माननीयों के बीच शो को छोड़कर जाने पर सिंगर सोनू निगम भड़के हुए हैं। लिहाजा सोनू ने माननीयों की इस हरकत को बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए वीडियो बनाई है। सानू ने कहा, 'या तो शो में आइये मत, आते हैं तो जाइये मत।' सानू ने इसे आर्टिस्ट और मां सरस्वती का अपमान बताया। 

मुख्यमंत्री साहब उठकर चले गए

 

सोनू ने वीडियो जारी करके कहा, 'मैं अभी जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट से कॉन्सर्ट खत्म करके आ रहा हूं। वहां बहुत से अच्छे अच्छे और माननीय लोग आए थे। इस दौरान सीएम से लेकर खेल मंत्री समेत तमाम लोग थे। ज्यादा लोगों को तो मैं देख नहीं पाया। मैंने खुद देखा कि मुख्यमंत्री साहब और कुछ बाकी लोग उठकर चले गए। उनके जाते ही बाकी मेहमान भी चले गए।'  

यह मां सरस्वती का अपमान है

 

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, 'मेरा निवेदन है कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो कोई और क्या ही करेगा। मैंने नहीं देखा कि बाहर विदेशों में और अमेरिका में  ऐसा होता है। अगर आपको उठकर ऐसे जाना हो तो मत आया करो। वरना शो से पहले ही चले जाया करो। ऐसा करने से एक गायक की नहीं बल्कि मां सरस्वती का भी अपमान है। मैंने तो ये नहीं देखा लेकिन मुझे कई लोगों के मैसेज आए कि मंत्री लोग ऐसे उठकर गए। आप लोग महान हैं। आपके पास बहुत काम होते हैं। आपको शो में अपना टाइम वेस्ट ही नहीं करना चाहिए। मेरा तहे दिल से रिक्वेस्ट है।'

Related Topic:#sonu nigam

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap