भारत में NIKE के बॉयकॉट की मांग, बांग्लादेशी मॉडल से क्या कनेक्शन है?
इस वक्त नाइकी इंडिया सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है और लोग इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इसकी वजह है बांग्लादेश की एक मॉडल नेली। आखिर ये पूरा मामला क्या है?

नाइकी इंडिया ब्रांड का पहला भारतीय कैंपेन, Photo Credit: NorBlack NorWhite/ Instagram
भारत में नाइकी एक जाना-पहचाना नाम है। यह एक अमेरिकी ब्रांड है जो जूते, कपड़े और स्पोर्ट्स से जुड़ी चीजें बनाती और बेचती है। नाइकी की शुरुआत 1964 में फिल नाइट और बिल बोमरन ने की थी और अब यह दुनिया के कई देशों में मौजूद है। भारत में भी इसकी अच्छी खासी पकड़ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नाइकी इंडिया ने 31 मार्च 2024 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में करीब 1,200 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंपनी की ग्रोथ रेट भी ठीक-ठाक रही है यानी पिछले एक साल में करीब 4% की सालाना बढ़ोतरी हुई है।
यह आंकड़े दिखाते हैं कि भारत में लोग नाइकी के जूते और कपड़े कितना पसंद करते हैं। हाल ही में नाइकी ने भारत में पहली बार किसी देसी ब्रांड के साथ मिलकर काम किया। इसने दिल्ली के फैशन ब्रांड नॉरब्लैक नॉरव्हाइट के साथ एक खास कलेक्शन लॉन्च किया, जो भारत की पारंपरिक 'बंधनी' कला से प्रेरित है। इस कलेक्शन में रंग-बिरंगे कपड़े और जूते शामिल हैं। इसे कनाडा में बसे दो भारतीय डिजाइनरों– मृगा कपाड़िया और अमृत कुमार ने डिजाइन किया है। नाइकी ने कहा कि यह कलेक्शन भारतीय कला, संस्कृति और महिलाओं की भागीदारी का जश्न मनाता है।
#BoycottNike क्यों?
भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाए रखने के बावजूद सोशल मीडिया पर #BoycottNike ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, नाइकी के पहले भारतीय कलेक्शन के कैंपेन में एक बांग्लादेशी इन्फ्लुएंसर नेली को दिखाया गया है। यह वही महिला है, जिन्होंने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ बयान दिए थे और कश्मीर को भारत के 'कब्जे में' बताया था। इस वजह से लोग नाराज हैं और सोशल मीडिया पर नाइकी को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नेली ने भारत के खिलाफ काफी गलत जानकारी और नफरत फैलाई थी। अब उसी को नाइकी के प्रमोशन में दिखाना लोगों को चुभ रहा है। यही वजह है कि नाइकी के पहले देसी कलेक्शन की तारीफ के साथ-साथ अब आलोचना भी हो रही है।
यह भी पढ़ें: सोनीपत से दिल्ली IGI एयरपोर्ट का सफर अब 1 घंटा कम
NaleyByNature कौन है?
NaleyByNature एक फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं। उन्होंने 'NaleyByNature' नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसका मकसद है दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की सच्ची कहानियों को लोगों तक पहुंचाना। वह खासतौर पर फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने पर ध्यान देती हैं।
बांग्लादेश मूल Naley न्यूयॉर्क में पैदा हुईं और पली-बढ़ीं। उन्होंने न्यू रोशेल में स्थित Iona College से मीडिया और जर्नलिज्म की पढ़ाई की।
कोविड महामारी के समय, Naley और उनकी दोस्त व को-फाउंडर सादिया ने अपनी नौकरी छोड़ दी और तय किया कि वे दुनिया भर की यात्राएं करेंगी और उन लोगों की कहानियां बताएंगी जिनकी आवाजें अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। Naley सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वह अपने वीडियो, डॉक्यूमेंट्री और विचार शेयर करती हैं।
She is Naley Matin and her cousin Sadia Hannan @hannan_sadia run @NaleybyNature. They visited Kashmir 4 months ago and in their YT video they are asking "Why is India forcibly occupying Kashmir"? @Nike profits from Indians. They've to chose India or India-haters! We will not… https://t.co/dR6K7sAg0J pic.twitter.com/h485JY2jmG
— Stop Hindu Hate Advocacy Network (SHHAN) (@HinduHate) June 15, 2025
Nike (@Nike) is doing its first-ever Indian brand collaboration — with none other than anti-India Bangladeshi influencer @naleybynature. #BoycottNike
— Prashant (@prashant10gaur) June 15, 2025
Nike is partnering with NorBlack NorWhite, a Delhi-based fashion label. According to the Curated Culture Society, this marks… pic.twitter.com/wTtMAhFpcw
नेली के वायरल वीडियो से नाराज लोग
एक्स पर #BoycottNike ट्रेंड कर रहा है और इसकी वजह नेली का एक वायरल वीडियो है, जिसने लोगों को काफी नाराज कर दिया है। दरअसल, इस फिल्ममेकर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए जो लोगों को अपमानजनक और भड़काऊ लगे। वीडियो में उन्होंने कहा कि 'कश्मीर एक ऐसा इलाका है जो अभी भारत के कब्जे में है।' इस बात पर लोगों ने काफी गुस्सा जताया क्योंकि इससे भारत की संप्रभुता पर सवाल उठते हैं और इसे भारत-विरोधी बयान माना गया।
इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी भारत सरकार के दावों पर शक जताया। उनका कहना था कि 'भारत के पास यह साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है कि इस हमले में पाकिस्तान शामिल था।' बहुत से लोगों को यह बयान बेहद असंवेदनशील लगा, खासकर तब जब इस हमले में कई जवानों की जान गई और इलाके में तनाव फैला हुआ है। वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'दक्षिणपंथी हिंदू राष्ट्रवादी' कहा, जिससे एक और बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने इसे देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब करने की कोशिश बताया।
यह भी पढ़ें; कमल हासन की फिल्म को सुरक्षा देगी कर्नाटक सरकार, क्या है पूरा माजरा?
नेली ने दी सफाई
बॉयकॉट ट्रेंड होने के बाद नेली ने एक्स (ट्विटर) पर अपना जवाब दिया और लिखा – 'मैंने नाइकी के साथ कोई कोलैब नहीं किया है। कुछ भारतीय हिंदू राष्ट्रवादी तो बिना सोचे-समझे बेकाबू हो रहे हैं। बस दो मिनट लगते थे सच्चाई चेक करने में लेकिन आप लोग या तो बहुत आलसी हैं या इस्लाम के खिलाफ भरे पड़े हैं। जब आप इतनी छोटी बात की भी सही जानकारी नहीं निकाल सकते, तो फिर कश्मीर जैसे मुद्दों पर आपके तथ्यों पर कैसे भरोसा करूं? जोकर'।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap