logo

ट्रेंडिंग:

छत्तीसगढ़ में बड़ा ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी भी मारा गया

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर के पास जंगलों में छिपे नक्सलियों को ढूंढ-ढूंढकर मारा जा रहा है। जंगल में छिपे 16 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। इनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया है।

naxal encounter

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में एक-एक करके नक्सलियों को ढेर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में एक इनामी नक्सली भी शामिल था।


अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। इस एनकाउंटर में 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि एनकाउंटर अभी भी जारी है।

कहां चल रहा है ऑपरेशन?

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों के खिलाफ ये ऑपरेशन छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस आधार पर 19 जनवरी को ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ से डिस्ट्रिक्टर रिजर्व गार्ड (DRG), CRPF और CoBRA कमांडो जबकि ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम शामिल है।

1 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर

गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। एनकाउंटर में जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है। इसके ऊपर 1 करोड़ रुपये का इनाम था। चलपति नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। यहां से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।

 

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

इस एनकाउंटर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल फ्री बनाने का ऐलान किया है। हमारे सुरक्षाबल बहादुरी से इस दिशा में काम कर रहे हैं और लगातार सफल हो रहे हैं। गरियाबंद में उपलब्धि के लिए मैं सुरक्षाबलों को बधाई देता हूं। राज्य के विकास के लिए नक्सलवाद का खात्मा जरूरी है।'

 

सोमवार को मारी गई थीं दो महिला नक्सली

इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर दो महिला नक्सलियों को मार गिराया था। मारी गईं इन नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने राइफल, गोला-बारूद समेत बड़ी मात्रा में हथियार और IED बरामद किया था।

नक्सलियों के खिलाफ जारी है ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। 16 जनवरी को ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। नक्सलियों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि 18 नक्सली मारे गए हैं और इनमें 50 लाख का इनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी शामिल है। 

6 जनवरी को हुआ था बड़ा हमला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 6 जनवरी को नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था। इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे। एक ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। नक्सलियों ने एक ऑपरेशन कर लौट रही टीम पर IED से हमला कर दिया था।

छत्तीसगढ़ में कितना नक्सलवाद?

छत्तीसगढ़ ही अभी ऐसा राज्य है, जो नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां के 15 जिले- बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनंदगांव, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली नक्सल प्रभावित हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक, इस वक्त देश के 9 राज्यों के 38 जिले ऐसे हैं, जहां नक्सलवाद अभी भी मौजूद है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap