logo

ट्रेंडिंग:

IGI पर कस्टम ने पकड़ा 'कीड़ों' का जखीरा, सांप-छिपकली और कनखजूरा बरामद

कस्टम ने तस्करों के पास से एक बैग में तरह-तरह के सांप, छिपकलियां, और अन्य कीड़ों और जीव बरामद की है।

IGI Airport Customs department

Photo Credit- (@AirportGenCus/ X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI)  पर कस्टम विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी वन्यजीवों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने इसमें लिप्त तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया है। आईजीआई एयरपोर्ट पर तीनों भारतीयों के पास से एक बैग में कई डब्बे बरामद किए गए हैं। इन डब्बों में विदेशी और दुर्लभ वन्यजीवों को बरामद किया गया है।

 

जानकारी देते हुए कस्टम विभाग ने बताया कि आरोपी बैंकॉक की फ्लाइट AI 303 से दिल्ली आए थे। एयरपोर्ट पर विभाग ने चेकिंग के दौरान तीनों तस्करों को धर दबोचा।

 

यह भी पढ़ें: आतिशी होंगी दिल्ली में विपक्ष की नेता, सर्वसम्मति से हुआ फैसला

 

23 फरवरी की रात हुई कार्रवाई

 

आईजीआई एयरपोर्ट की कस्टम विभाग टीम ने यह कार्रवाई 23 फरवरी की रात तकरीबन 1:35 बजे की। AI 303 के तीन भारतीय यात्रियों को रोककर जब जांच की गई तो, यात्रियों के चेक-इन बैग से दुर्लभ और विदेशी वन्यजीव बरामद किए गए। बैग में तरह-तरह के सांप, छिपकलियां, और अन्य कीड़ों और जीव मौजूद थे। कस्टम अधिकारियों ने सभी बरामद जीवों को जब्त कर लिया और तीनों यात्रियों को आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों के सुपुर्द कर दिया है।

 

वहीं, कस्टम विभाग ने कार्रवाई के बाद कहा कि वन्यजीवों की तस्करी को रोकने के लिए और जैव विविधता की रक्षा के लिए सीमा शुल्क विभाग सतर्क है।

 

जब्त किए गए वन्यजीवों में क्या-क्या?

 

सांप:

 

कार्न स्नेक (5)
मिल्क स्नेक (8)
बॉल पायथन (9)

 

छिपकली:

 

बीयर्डेड ड्रैगन (4)
क्रेस्टेड गेको (7)
कैमरून ड्वार्फ गेको (11)
गेको (1)

 

अन्य:


मिलीपेड (14)
मकड़ी (1)

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap